लखपति दीदी योजना के तहत सरकार देगी 2 करोड़ महिलाओं को सीधा लाभ। जानें क्या है इस योजना में
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखपति दीदी योजना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 करोड़ महिलाओं को सीधा लाभ पहुंचाने की घोषणा की गई है । लाल किले पर झंडा फहराते हुए प्रधानमंत्री ने कहा है कि मेरा सपना है कि गांव की महिलाएं भी लखपति बने। इसलिए लखपति दीदी योजना की शुरुआत की गई।
क्या है लखपति दीदी योजना
प्रधानमंत्री ने बताया कि महिलाओं को हर क्षेत्र में केंद्र सरकार विकास की ओर लेकर जा रही है। इससे पहले भी केंद्र सरकार के द्वारा महिलाओं को सशक्तिकरण करने के लिए काफी योजनाओं का प्रारंभ किया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि मेरा सपना है कि गांव में लखपति दीदी हो, जैसे दवाई वाली दीदी आंगनबाड़ी वाली दीदी की तरह ही लखपति दीदी भी गांव में हो, नरेंद्र मोदी ने कहा की 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की योजना है।
छोटे बिज़नेस हेतू प्रशिक्षण
महिलाओं को छोटे बिजनेस शुरू करने में कौशल विकास प्रशिक्षण द्वारा मदद मिलेगी। इस योजना के द्वारा दो करोड महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार पहले भी कई राज्य में लखपति दीदी योजना चल रही है लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दो करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के लिए प्रशिक्षण शुरू करने की योजना बनाई
इस योजना के तहत महिलाए अपने छोटे बिजनेस शुरू कर सकेगी। और उन्हें पूर्ण ट्रेनिंग की सुविधा भी दी जाएगी जिससे कि सभी महिलाएं अपना बिजनेस शुरू कर सकें। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा है कि जी-20 ने भी महिलाओं के नेतृत्व वाले विकसित योजनाओं को स्वीकार किया है। इसके साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी कड़े कदम उठाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें 👉 आज का वायदा बाजार भाव