कृषि मंत्रालय द्वारा रबी सीजन में गेहूं 1.66 फीसदी एवम् सरसों 2.31 फीसदी बुवाई रकबा बढ़ा, जानें भाव पर क्या रहेगा असर
हाल ही में चालू रबी सीजन 2024 का बुवाई रकबा कृषि मंत्रालय द्वारा 19 जनवरी तक जारी किया गया है, जिसमें गेहूं का बुवाई रकबा 1.66 फीसदी एवम् सरसों 2.31 फीसदी तक बुवाई रकबा बढ़ा है, वही मोटे अनाज का बुवाई रकबा पिछले साल के मुकाबले अधिक हुआ है।
हाल ही में जारी रबी की प्रमुख फसल का गेहूं का बुआई रकबा चालू सीजन में 1.66 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वही इस दौरान सरसों की बुआई में भी 2.31 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि चना के साथ ही धान की रोपाई पिछले साल की तुलना में कम हुई है। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी सीजन में 19 जनवरी तक गेहूं की बुवाई बढ़कर 340.08 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 334.50 लाख हेक्टेयर से 1.66 फीसदी ज्यादा है।
रबी दलहन की बुआई घटकर चालू सीजन में 155.13 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 162.66 लाख हेक्टेयर से कम है, रबी दलहन की प्रमुख फसल चना की बुआई चालू सीजन में 102.90 लाख हेक्टेयर में हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 109.73 लाख हेक्टेयर से कम है। इस दौरान मसूर की बुआई चालू रबी में बढ़कर 19.51 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई 18.46 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।
मटर की बुआई चालू रबी में 10 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई केवल 9.57 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। उड़द की बुआई 6.03 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 6.98 लाख हेक्टेयर से कम है। मूंग की बुआई चालू रबी में 4.33 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 5.35 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी।
मोटे अनाजों की बुवाई चालू रबी में थोड़ी बढ़कर 53.83 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई 50.77 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। मोटे अनाजों में ज्वार की बुआई चालू रबी में 23.52 लाख हेक्टेयर में, मक्का की 21.29 लाख हेक्टेयर में और जौ की 8.19 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 22.02 लाख हेक्टेयर में, 20.57 लाख हेक्टेयर में और 7.46 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।
तिलहनी फसलों की बुआई चालू रबी सीजन में बढ़कर 109.88 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 108.82 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी, रबी तिलहन की प्रमुख फसल सरसों की बुआई बढ़कर 100.15 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 97.88 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है।
हालांकि मूंगफली की बुआई घटकर 4.52 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 5.11 लाख हेक्टेयर से कम है। सफ्लावर की बुआई चालू रबी में 76 हजार हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 85 हजार हेक्टेयर में हो चुकी थी। अलसी की बुआई चालू में 3.19 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक 3.18 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो चुकी थी।
धान की रोपाई चालू रबी में 28.25 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 29.33 लाख हेक्टेयर से कम है। रबी फसलों की कुल बुआई चालू रबी सीजन में 687.18 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 686.09 लाख हेक्टेयर से थोड़ी कम है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े,👉 यहां क्लिक करके जुड़े