Krishi yantra subsidy yojna: किसानों को हैप्पी सीडर एवं सुपर सीडर पर 50 फीसदी सब्सिडी का अंतिम मौका
Krishi yantra subsidy yojna : खेती में काम आसान हो उसके लिए सरकारों द्वारा समय समय पर खाद बीज ऊर्वरक के अलावा कृषि यंत्रों की खरीद पर भारी अनुदान दिया जाता है। इस हेतु विभिन राज्यो की सरकार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना चलाती हैं, ताकि किसानों को खेती में लगात कम हो एवं आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध हो।
इस प्रकार की krishi yantra subsidy yojna अलग अलग अलग राज्य अलग अलग नाम से योजनाएं चलाती है। मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा e कृषि यंत्र अनुदान योजना, बिहार सरकार द्वारा कृषि यांत्रिकरण योजना, राजस्थान सरकार द्वारा कृषि यंत्र अनुदान योजना, उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा कृषि यंत्रीकरण योजना आदि चलाई जा रही हैं।
इस योजना krishi yantra subsidy yojna 2024 के तहत किसानों को प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेज्डयू (CRM) के तहत इस समय फसल अवशेष के प्रबंधन हेतु कृषि यंत्रों पर अनुदान का लाभ दिया जा रहा है। इस समय प्रदेश सरकार किसानो को इन यंत्रों की खरीद हेतु 50 फीसदी जबकि कस्टम हायरिंग सेंटर के तहत 80 फीसदी अनुदान का लाभ मिल रहा है।
जो किसान इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक है वह इस योजना हेतु आवेदन कर सकते है, इस समय किसानों को कृषि निम्न कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है।
1.सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम
2.हैपी सीडर/स्मार्ट सीडर
3. पैडी स्ट्रा चोपर/श्रेडर/मल्चर
4.श्रब मास्टर/रोटरी स्लैशर
5.सरफेस सीडर
6.हाइड्रोलिक रिवर्सिबल एम.बी. प्लाऊ
7. बेलिंग मशीन
8.स्ट्रा रेक
9. जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
10.क्रॉप रीपर
11. ट्रैक्टर माउंटेड/सेल्फ प्रोपेल्ड
12.सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर कम बाइंडर
उपयुक्त कृषि यंत्र पर किसान आवेदन करके का फायदा ले सकते हैं इसके अलावा किसानों को कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए भी भारी सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत जो किसान लाभ लेने के इच्छुक है उन्हें कृषि यंत्र की खरीद के बाद 50 फीसदी तक सब्सिडी दी जा रही है, दूसरी ओर । वहीं कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए 80 फीसदी सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत सब्सिडी का लाभ उनकी खरीद कीमत पर दिया जाएगा जबकि gst उन्हें खुद देनी होगी।
योजना का लाभ लेने के इच्छुक लोगों को बता दें कि यह योजना उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा किसानों सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है, किसान इस योजना के तहत कृषि यंत्रों की बुकिंग का करवा सकते है इसके लिए आवश्यक दस्तावेज जिनमें आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ओर ईमेल 🆔 की जरूरत होगी।
Krshi yantra subsidy yojna के तहत किसान विभागीय पोर्टल https://www.agriculture.up.gov.in पर जाकर टोकन निकाले वाले लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते है। कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत फसल अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यंत्रों एवं कस्टम हायरिंग सेंटर का लाभ विशेषरूप से किसान, ग्रामीण उद्यमी एवं एफपीओ (जीपीओ) को दिया जाएगा, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू होकर 16 जुलाई की रात 12 बजे तक रहेगी।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉 सरसों अनाज मंडी भाव