कृषि यंत्रों पर सब्सिडी की अंतिम तिथि में बदलाव, रोटावेटर को किया शामिल, अब इन 30 कृषि यंत्रों पर मिलेंगी सब्सिडी, krishi yantra subsidy yojna
krishi yantra subsidy yojna: कृषि यंत्रों हेतू समय समय पर सरकार द्वारा भारी सब्सिडी योजना बनाई जाती है ताकी किसान कम लागत पर कृषि यंत्र की खरीद कर सके। इससे पहले सरकार द्वारा किसानों को 29 कृषि यंत्रों हेतू सब्सिडी का प्रावधान किया गया था, परंतु अब रोटावेटर को शामिल करने के बाद 30 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाएगी, वही अंतिम तिथि में भी बदलाव कर दिया गया है।
व्हाट्सऐप चैनल फॉलो करें 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
किसानों को कृषि क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु अनेक प्रकार के लाभ मुहैया करवाई जा रही है, किसानों को भी आज के जमाने में खेती हेतू आधुनिक कृषि यंत्र की जरूरत है ताकी अच्छी पैदावार ले सके। क्योंकि इस समय अनेक प्रकार के खरपतवार जमीन में उपज रहे हैं जो फसल को खराब कर देते हैं इसलिए आधुनिकता की ओर किसानों की मजबूरी बन चुकी है। इस समय सरकार इन यंत्रों हेतू आर्थिक सहायता मुहैया करवा रही है एवम् समय समय पर सब्सिडी योजना आदि भी देती है ताकी किसानों को ज्यादा खर्च ना करना पड़े।
krishi yantra subsidy yojna। किसानों को कृषि यंत्रों हेतू सब्सिडी।
किसान को कृषि यंत्रों की खरीद पर भारी सब्सिडी मिल रही है, आपको बता दें कि हरियाणा प्रदेश के किसानों को व्यक्तिगत श्रेणी में एसएमएएम (SMAM) और एनएफएसएम (NFSM) स्कीम के द्वारा कृषि यंत्रों की खरीद खरीदने पर किसानों को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के द्वारा 40 से 50% तक की सब्सिडी दिया जा रहा है।
29 नहीं 30 कृषि यंत्रों पर मिलेंगी सब्सिडी
किसानों को कितने प्रकार की यंत्रों पर सब्सिडी (krishi yantra subsidy yojna) मिलेगी, इसकी जानकारी उपनिदेशक कृषि डॉक्टर सुखदेव सिंह ने कुछ दिनों पहले बताया था कि 29 तरह के कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान दिया जाएगा। परंतु नई ख़बर के अनुसार इसमें रोटावेटर को भी शामिल कर लिया गया है इस प्रकार अब 29 की बजाए 30 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाएगी।
इन 30 कृषि यंत्रों पर मिलेगी भारी सब्सिडी
1 बैटरी/इलेक्ट्रिक/सौर संचालित पावर वीडर
2 सेल्फ प्रोपेल्ड मल्टी टूल बार
3 स्व-चालित उच्च क्लीयरेंस बूम स्प्रेयर
4 लोडर/भूसा कटर के साथ उच्च क्षमता वाला चारा काटने वाला यंत्र
5 ट्रैक्टर चालित सिलेज पैकिंग मशीन/ट्रैक्टर चालित सिलेज बेलर (1400-1500 किग्रा/घंटा)
6 बैटरी चालित उर्वरक प्रसारक
7 ब्रिकेट बनाने की मशीन (500-1000 किलोग्राम/घंटा क्षमता)/बायोमास पेलेटिंग मशीन
8 ट्रैक्टर चालित उर्वरक प्रसारक
9 ट्रैक्टर संचालित हाइड्रोलिक प्रेस स्ट्रॉ बेलर
10 एमबी हल
11 सब सोइलर
12 मल्टी क्रॉप बेड प्लान्टर/रेज्ड बेड प्लान्टर
13 स्वचालित चावल ट्रांसप्लांटर (4पंक्ति)
14 ट्रैक्टर चालित विनोइंग मशीन ग्राम क्लीनर सह ग्रेडर/ विनोइंग फैन
15 ट्रैक्टर पर लगे रीपर कम बाइंडर
16 बाजरा मशीन/बाजरा मिल
17 मक्का थ्रेशर (ट्रैक्टर चालित)/ मक्का शेलर
18 वायवीय प्लान्टर मशीन (ट्रैक्टर चालित)
19 तेल निकालने वाला
20 मक्का डिहस्कर (ट्रैक्टर चालित)/मक्का शेलर
21 गन्ना थ्रेश कटर
22 मोबाइल/कॉटन श्रेडर (ट्रैक्टर चालित)
23 लोडर/डोजर/बेकहो (ट्रैक्टर चालित)
24 गाय के गोबर से ब्रिकेटिंग मशीन
25 गोबर निर्जलीकरण मशीन
26 धान मोबाइल ड्रायर
27 लेजर लैंड लेवलर
28 कपास बीज ड्रिल/7tyne
29 ट्रैक्टर पर लगे स्प्रेयर
30 रोटावेटर
अगर आप भी इस कृषि यंत्रों के खरीद करने के इच्छा रखते हैं तो आप कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी लेने हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि में बदलाव किया गया है इससे पहले किसानों को आवदेन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 31 दिसंबर 2023 तक अंतिम तिथि रखी गई थी परंतु अब आवदेन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2024 कर दी गई है, इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है,
ये रहेगें कृषि यंत्र निकालने की प्रक्रिया और नियम
बता दें कि कृषि यंत्र अनुदान krishi yantra subsidy yojna के बारे में सहायक कृषि अभियंता विजय कुमार ने बताया कि मिलने वाले कृषि यंत्रों के लिए जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी के द्वारा जो आवेदकों के द्वारा नाम ड्रॉ के द्वारा निकाले जाएंगे।
बता दे की कृषि यंत्र इस योजना के द्वारा जी किस को निकलेंगे वह है 5 वर्ष तक इस बीच नहीं पाएगा वही आवेदन करता हरियाणा प्रदेश का ही होना चाहिए और रजिस्टर्ड ट्रैक्टर की आरसी होना आवश्यक है।
कितने कृषि यंत्र का मिलेगा लाभ
किसान के द्वारा कृषि यंत्रों (krishi yantra subsidy yojna 2023-24) के लिए दो कृषि यंत्र के लिए आवेदन किया जा सकता है बता दें कि पहले आवेदन की खरीद के 3 साल बाद से दोबारा अनुदान मिल सकता है।
आवेदन के लिए जरूरी कागज
1.आधार कार्ड
2.पैन कार्ड
3.फसल पंजीकरण
4.बैंक खाता कॉपी
5.ट्रैक्टर आरसी
6.मोबाइल नंबर
बता दें कि यह दिए गए सभी कागजात के साथ कृषि अभियंता कार्यालय में जमा किया जाएगा। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक कृषि एवं सहायक कृषि अभियंता सिरसा कार्यालय से संपर्क करें आपको सही और पूरी जानकारी मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें 👉अंतिम तिथि से पहले करवा लें रबी फसलों का बीमा (पंजीयन) , जानें आवश्यक कागजात के सहित आवदेन प्रक्रिया
ये भी पढ़ें 👉राजस्थान में बारिश के साथ साल की विदाई, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े