Krishi yantra anudan योजना के तहत प्रदेश में 6 कृषि यंत्रों पर मिल रही है सब्सिडी, जाने कहा कैसे करें आवेदन
Mp Krishi yantra anudan 2024 : प्रदेश में कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके तहत मध्य प्रदेश के किसानों को विभाग द्वारा 6 कृषि यंत्रों की खरीद हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं, किसान इनपर ऑनलाइन आवेदन करके सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।
Krishi yantra anudan के तहत 60 फीसदी सब्सिडी
प्रदेश के किसानों को इन 6 कृषि यंत्र पर 50 से 60 फीसदी तक अनुदान का लाभ वर्गो के अनुसार दिया जाएगा, यदि आप मध्य प्रदेश के किसान है तो आप इस योजना के तहत इन 6 कृषि यंत्रों पर अनुदान का लाभ ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं किन किन दस्तावेजों एवं आवेदन की प्रक्रिया क्या है जानते हैं।
किसानों को इन कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु 19 जून से 26 जून के बीच आवेदन करने का मौका दिया गया है जिसके तहत किसान इन 6 कृषि यंत्रों हेतु आवेदन करके लाभ ले सकते हैं। आवेदन के बाद अगले दिन यानी 27 जून को लॉटरी सम्पादित की जाएगी, किसानों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि यानी 26 जून की रात 12 बजे तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे इसके बाद कोई भी आवेदन मानी नहीं जाएगी।
किसान को इन 6 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी मिलेगी
1.कृषि यंत्र रोटावेटर
2. सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल
3. जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल
4. रेज्ड बेड प्लान्टर,
5. रिजफरो प्लान्टर,
6. मल्टीक्रॉप प्लान्टर इत्यादि।
जमा करवानी होगी धरोवर राशि
किसानों को Krishi yantra anudan योजना के तहत रोटावेटर हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) के जरिए, वही कृषि यंत्र सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल/ जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल/ रेज्ड बेड प्लान्टर/ रिजफरो प्लान्टर/ मल्टीक्रॉप प्लान्टर आदि कृषि यंत्र हेतु राशि रू. 2,000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) करवाना होगा।
कितनी मिलेगी कृषि यंत्रों पर सब्सिडी
Krishi yantra anudan योजना के तहत अनुदान की बात करें तो मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग की कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत रोटावेटर समेत अन्य 6 कृषि यंत्रों के जारी जिलेवार लक्ष्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी के कृषि यंत्रों पर अलग अलग प्रकार की सब्सिडी दी जाएगी।
हाल ही में जारी कृषि कल्याण विभाग की कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 55 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा वही इसके साथ ही अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 45 फीसदी तक का अनुदान दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त आधिकारिक वेबसाइट पर सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से सब्सिडी की जांच कर सकते है।
योजना हेतु आवेदन के लिए दस्तावेज
Krshi yantra anudan yojna 2024 के तहत आवेदन करते समय कुछ कागजातों की जरूरत होगी, जैसे आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, जाती प्रमाण पत्र,बी-1 फॉर्म की प्रति,बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साइज फोटो कॉपी एवं मोबाइल नंबर आदि।
कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु कहा करे आवेदन
Krishi yantra anudan यानी मध्य प्रदेश कृषि अनुदान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसलिए जो किसान रोटावेटर समेत अन्य कृषि यंत्र पर इसका लाभ लेने के इच्छुक हैं वह किसान e कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर https://farmer.mpdage.org/Home/Index पर कर सकते है।
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
ये भी पढ़ें 👉 आज संपूर्ण उतर भारत राजस्थान हरियाणा पंजाब दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट