कृषक मित्र योजना: एमपी के किसानों को आधी कीमत में मिलेगा ट्रांसफार्मर इच्छुक किसान जल्दी यहां से करे आवेदन
Mp kisan Yojna 2023- 24: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक करने (कृषक मित्र योजना 2023-24 ) एवम् सिंचाई सुविधा बेहतर करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा कृषक मित्र योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत अंतर्गत राज्य के किसानों को खेत में ट्रांसफार्मर लगाने का काम करेगी, जिसके लिए किसान को ट्रांसफार्मर लागत का 50 प्रतिशत हिस्सा ही वहन करना होगा वह बाकी का 40 प्रतिशत खर्च सरकार और 10 प्रतिशत खर्च विद्युत वितरण कंपनी भरेगी इस प्रकार किसान अपने खेत में कृषक मित्र योजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत (आधे खर्च ) ट्रांसफॉर्मर लगवा सकता है
कृषक मित्र योजना के तहत एमपी के किसानों को मिलेगा ट्रांसफार्मर पर अनुदान
एमपी सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को कृषक मित्र योजना के अनुदान पर तीन और पांच हॉस्पोवर विद्युत कनेक्शन देने जा रही है जिसके लिए तीन हॉस्पावर के लिए 25 केवी वह पांच हॉस्पोवर के लिए 63 केवी के सहित कुल 10 हजार ट्रांसफार्मर देने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसमे आवश्यकता अनुशार आने वाले समय में वृद्धि भी की जा सकती है।
योजना का लाभ लेने के लिए किसान साथी ऑफलाइन ऑनलाइन दोनो तरह से विद्युत वितरण कंपनियों की वेबसाइट पर आवेदन करवा सकते अथवा अधिक जानकारी के लिए विद्युत वितरण कंपनी नजदीकी लाइनमैन सुप्रीवाइजर से सलाह या आवदान संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है
आवेदन के लिए जरूरी कागजाद :
कृषक मित्र योजना के लिए आवेदन 20 सितंबर से शुरू है वह कृषक मित्र योजन के लिए 2 साल की अवधि रखी गई है जिसके लिए आवेदनकर्ता के पास फोटो आधार बिजली बिल 500 रूपए स्टांप सिंचाई फाइल इत्यादि सहित B1 और B2 खसरा जिसमे ट्यूबवेल हो होने आवश्यक है
कृषक मित्र योजना के अन्य लाभ :
जिन किसान साथियों के पास स्थाई पंप कनेक्शन नहीं है वे आवेदन कर अपने कनेक्शन को स्थाई कर सकते है कृषक मित्र योजना के तहत किसान समूह भी पंप कनेक्शन ले सकते है वह एक किसान अलग अलग कनेक्शन भी ले सकता है लेकिन सर्वे भी अलग रहता है अर्थात एक सर्वे पे एक ही कनेक्शन मिलता है।
ये भी पढ़ें👉 मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना 2023-24 के तहत 50 फीसदी की भारी सब्सिडी, यहां करे आवेदन, जानें पुरी प्रक्रिया
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े