Kota Mandi: देसावरी मांग के चलते भामाशाह मंडी में लहसून में चमक, चना में सुधार, सोयाबीन धान में मंदी देखे रेट 08 जनवरी 2025

भामाशाह कोटा मंडी| kota Mandi rate today: बीते दिन भामाशाह अनाज मंडी कोटा में मिल्स की मांग कमजोर होने के चलते सोयाबीन एवं धान 1718 के रेट 50 रूपए प्रति क्विंटल तक कमज़ोर बने रहे, जबकि देसावरी मांग बनने के कारण लहसून की कीमतों में 1500 रूपए एवं चना में 50 रुपए की तेजी रही। कल कुल कृषि जींसों की आवक 1.25 हजार के करीब रही। एवं लहसून की आवक 4 हजार कट्टे तक रही, किराना बाजार में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Kota Mandi News: गेहूं रेट 2850 से 3151 रुपए ,ज्वार शंकर 2200 से 2700 रुपए , ज्वार सफेद 3500 से 4000 रूपए, बाजरा 2000 से 2400 रुपए , मक्का नई 2300 से 2400 रुपए ,जौ 1900 से 2150 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा।

धान सुगन्धा का भाव 2300 से 2521 धान (1509) 2400 से 2721 रूपए, धान (1718) 2500 से 2951 रुपए, धान (1885) 3000 से 3001 रुपए, धान (1847) 2300 से 2621 रूपए, धान पूसा नया 2200 से 2601 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन का भाव 3800 से 4351 रुपए, सरसों 5300 से 6120 रुपए, अलसी 5500 से 5700 रुपए , तिल्ली 11000 से 12500 रुपये, मूंग 6500 से 7500 रुपए, उड़द 4500 से 7300 रूपए, चना देशी 5000 से 6100 रुपए, चना मौसमी 5000 से 6000 रुपए, चना पेप्सी 6000 से 6100 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

लहसुन 5000 से 23500 रुपए , मैथी 4700 से 5100 रुपए , कलौंजी 13000 से 17850 रुपये, धनिया बादामी 5700 से 6800 रुपए , धनिया ईगल 6550 से 7100 रुपए , रंगदार 6500 से 7801 रुपये प्रति क्विंटल ।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें 👉बारां मंडी भाव 8 जनवरी 2025 को लहसून में सुधार देखे सोयाबीन धान लहसून गेहूं मक्का सरसों चना बाजार भाव

ये भी पढ़ें 👉हरियाणा , राजस्थान मंडी भाव जनवरी 2025 को सरसों चना नरमा कपास में तेजी ,, धान ग्वार अरंडी मूंगफली अनाज मंडी रेट

ये भी पढ़ें 👉Patwari breaking: सीएम का पटवारियों को लेकर अहम फैसला, अब ट्रेनिंग में कटौती के साथ ज्वाइनिंग के समय को माना जाएगा सेवाकाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *