Kcc loan Mafi yojna : ऋण माफी योजना 2024 में इन किसानों का होगा 2 लाख रुपए तक कर्जा माफ, जानें पुरी जानकारी
Kcc loan Mafi yojna : किसानों को कृषि कार्य हेतू अनेक प्रकार से लोन लेना पड़ता है, हालांकि हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा kcc loan Mafi yojna 2024 के तहत अब इन किसानो को 2 लाख रुपए तक कृषि ऋण माफी की योजना है, तो चलिए जानते हैं इस योजना के तहत केसीसी लोन माफी योजना के तहत किनको इसका लाभ मिलेगा, चलिए जानते हैं पूरी जानकारी…
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
Kcc loan Mafi yojna 2024 । लोन माफी योजना क्या है
खेती कार्य हेतू अनेक बैंको से किसान कृषि ऋण बैंकों से लेते हैं, एवम् सरकारें भी इस हेतू बैंकों से कृषि ऋण मुहैया करवाती हैं, यानि सरकार kcc loan Mafi yojna 2024 किसान क्रेडिट कार्ड के तहत् लोन दिया जाता है ताकी खेती के कार्य में किसी प्रकार की समस्या ना हो, किसान इन लोन को आसान किस्त में धीरे धीरे चुका सकता है, जिसकी किस्त बनाई जाती है। दूसरी ओर इस लोन पर ब्याज की दर भी काफ़ी कम रहती है जिसे किसान आसानी से चुका सकता है।
परंतु कम ब्याज दर के बावजूद भी कई किसान जिनकी आर्थिक स्थिति काफ़ी कमज़ोर होती है, उनका कर्जा धीरे धीरे बढने लगता है, जो आखिर में इतना बढ़ जाता है कि इसे चुका पाना काफ़ी मुश्किल हो जाता है। उपरोक्त कमज़ोर एवम् आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब किसानों हेतू हेतू कृषि ऋण माफी योजना समय समय पर लेकर आती है ।
इसी कड़ी में इस समय प्रदेश सरकार द्वारा सीमांत और लघु और कमज़ोर आर्थिक स्थिति वाले किसानों हेतू यह योजना लेकर आई है, जिसके तहत् अब किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्जा माफ करने जा रही है, इस योजना से प्रदेश के तकरीबन 3 लाख से अधिक किसानों को सीधा फायदा मिलने जा रहा है। वही सरकार पर 500 करोड़ रूपए तक इसका भार पड़ेगा।
50 हजार की बजाय 2 लाख तक कर्ज होगा माफ
इससे पहले किसानों को कर्ज माफ की राशि 50 हजार रुपए तक मिलता था परंतु अब बढ़ाकर इसे 2 लाख रुपए तक करने का प्लान हाल ही में बनाने जा रही है, इससे किसानों को जो लघु एवम् सीमांत किसान है उन्हे काफी राहत मिलेंगी, क्योंकि सरकार इस समय कृषि ऋण माफी योजना के तहत लोन kcc loan Mafi yojna का दायरा बढ़ाने जा रही है। वही आगामी वर्ष 2023-24 के बजट में इस योजना को लागू करने की तैयारी में है, ताकि किसान अधिकतम खेती कार्य में मुनाफा ले सके।
Kcc loan Mafi yojna 2024 । किसानों को ऋण माफी योजना का लाभ देने के पीछे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है क्योंकि 70 फीसदी लोग कृषि कार्य से जुड़े हुए हैं, ऐसे में प्रदेश सरकार किसान बोट बैंक को अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं, वही लोकसभा के साथ साथ विधनसभा चुनाव भी इस साल ही होने वाले है। अभी के अनुमान के अनुसार 51 हजार से 1 लाख रुपए तक की लोन राशि लेने वाले किसान करीबन प्रदेश में तीन लाख तक है। वही इस योजना के बाद 3 लाख और किसानो को इसका लाभ मिलेगा।
इतने लोगों का कर्ज हुआ माफ। Kcc loan Mafi yojna
दरअसल झारखंड सरकार द्वारा प्रदेश में kcc loan Mafi yojna कृषि ऋण माफी योजना के तहत यह प्लान बना रही है, इस समय तक प्रदेश में मुख्य्मंत्री ऋण माफी योजना के तहत 472117 किसानों का कर्जा माफ किया जा चुका है, जिस किसान ने इससे पहले 50 हजार रुपए तक का लोन लिया था। दूसरी ओर प्रदेश के 469412 किसानों को कर्ज माफ करने हेतू प्रक्रिया इस समय जारी है। वही अधिकारियों के अनुसार तकरीबन 20 हजार किसानों का कर्ज माफ हेतू प्रक्रिया के दौरान विफल हो गया क्योंकि किसानों द्वारा अप्लाई करते समय भरी हुई जानकारी/बैंक डिटेल सही नहीं थी। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा यह योजना साल 2021 में शुरु की गई थी।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
ये भी पढ़ें 👉Wheat MSP Rate 2024: गेहूं एमएसपी रेट पर बेचने से पहले जानें ये रहेगें नियम एवम् शर्ते, जानें पुरी प्रक्रिया
ये भी पढ़ें 👉Dhan MSP Rate: धान किसानों के खाते में 11200 करोड़ राशी जारी एवम् गन्ना किसानों को 15000 करोड़ की भुगतान