कम कीमतों पर किसानो को हिमफेड देगा जैविक खाद, जानें प्रति बैग क्या रहेगी कीमत।
सरकार द्वारा हिमफेड के माध्यम से किसानों को जैविक खाद उपलब्ध कराने की योजना बनाई है, जिससे किसानों को जैविक खाद कम कीमतों पर आसानी से पहुंच बने, सस्ती जैविक खाद से जहा एक और रासायनिक खाद से छुटकारा मिलेगा वही कीमत भी आधी देनी पड़ेगी और खेतो में रासायनिक खादों से भी छुटकारा मिलेगा।
सरकार लगातार जेविक खेती हेतु लगातार प्रयासरत हैं इसी को ध्यान में रखते हुए अब सरकार हिमफैड के माध्यम से किसानों तक जैविक खाद मुहैया कराने की योजना तैयार की है जिससे किसानों को रसायनिक खाद के अत्यधिक उपयोग से छुटकारा मिलेगा और जैविक खाद उपयोग से किसानों को अच्छा लाभ भी मिल पाएगा, क्योंकि रसायनिक खाद के रेट भी काफी महंगे है वह इसके अत्यधिक उपयोग से जमीन भी कठोर हो चुकी है जिसके चलते सरकार किसानों को जैविक खाद के उपयोग की सलाह दे रही है
हीमफेड केंद्रों में पहुंची जैविक खाद :
हीमफेड केंद्रों पर खाद उपलब्ध करवा दी गई है वह इसके इस्तेमाल प्रयोग लाभ वह फसल में उपयोग मात्रा इत्यादि की जानकारी के लिए शिविर भी आयोजित किए जाएंगे वह हरियाणा की इस निजी कंपनी द्वारा तैयार की गई खाद के प्रयोग सफल रहते है तो सरकार भविष्य में जैविक खाद के इस्तेमाल पर अहम निर्णय ले सकती है वह किसानों को अधिक से अधिक जैविक खाद के प्रयोग पर जोर देने वाली है वह रसायनिक खाद प्रयोग को कम करेगी वह हीमफैड केंद्रों पर तीन पारकर दाने तरल वह पाउडर के रूप में खाद पहुंची है।
ये रहेगी बाजारों में हिमफैड खाद की कीमत
हिमाचल सरकार द्वारा शुरुआत कर दी गई है वह कुर्डी खाद 660 रूपए प्रति 50 बैग मिलेगा, जो भार में 2000 रूपए के करीब मिलता है, वह हिमफेड 960 रुपये में 25 किलो बायो फॉर्गेनिक दानेदार का बैग देगा वह इस खाद के उपयोग से जमीन की उर्वरक क्षमता बढ़ेगी वह जमीन को नर्म कर पानी सोखने की क्षमता को बढ़ाने में कामयाब रहेगी वह रसायनिक खाद की भांति पौधो को जहरीले जीवो इत्यादि से रक्षा देगी फिलहाल खाद को ट्रायल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें👉 कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी आज ही यहां करे आवेदन जानें पुरी जानकारी
ये भी पढ़ें👉लाडली बहना योजना की 7वीं किस्त का इंतजार खत्म,1.25 करोड़ महिलाओं के खाते में इस दिन से डालने का एलान
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े