Kabuli chana bhav 2023: विदेशों में भारी मांग के चलते काबुली चना में तेजी के संकेत। चना मंडी भाव
Aaj ka Kabuli chana bhav 2023: लगातार काबुली चना के भाव (kabuli chana rate) में तेजी का प्रमुख कारण विदेशो से मांग के चलते,चना अनाज मंडी भाव.(Chana mandi bhav) में तेजी बनी हुई है,2023 में काबुली चना भाव क्या रहेगा,kabuli chana bazar bhav. चना का रेट क्या है. काबुली चना भाव. Kabuli chana Bhav Today.kabuli chana ka bhav.chana future price. फेसबुक से जुड़े 👉join US here, व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 मंडी भाव ग्रुप
Kabuli chana bhav report 2023 (काबुली चना भाव भविष्य 2023)
ताजा काबुली चना की विश्व बाजार में आपूर्ति कमज़ोर रहने एवम् उपलब्धता की कमी के चलते भारतीय चने की मांग काफी बढ़ चुकी है.एक्सपर्ट के अनुसार सीजन 2021-22 की तुलना में इस वर्ष 2022-23 में काबुली चना निर्यात दोगुना से भी ऊपर पहुंच चुका है, दुसरी ओर विपणन वर्ष 2023-24 में निर्यात और बड़ी मात्रा में होने का अनुमान है
चना भाव (chana mandi rate) में अंतरराष्ट्रीय मांग के चलते बनेगी तेजी
इस समय अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में मांग के चलते कीमतों में बड़ी तेजी की संभावना बन सकती है। वही अनुमान के अनुसार काबुली चना घरेलू बाजारों में उत्पादन पिछ्ले सीज़न से रिकॉर्ड स्तर पर रहने का भी लगाया जा रहा है, इस समय चना की कटाई और साथ साथ नई फसल मंडियो में हो रही है.
भारत से निर्यात आंकड़ों के मुताबिक यूएई और श्रीलंका में चना की मांग के चलते पिछ्ले 10 महीनों में निर्यात बढ़कर 11.20 करोड़ डॉलर का हो चुका है, जो पिछ्ले वित वर्ष 2021-22 की तुलना में निर्यात 4.650 करोड़ डॉलर से दोगुना है।
आज काबुली चना बाजार भाव में विदेशी मांग अधिक
एक तरफ वैश्विक स्तर पर चना की मांग जबरदस्त बनी हुई है दूसरी ओर रमजान के महीने के चलते काबली चना की मांग बढ़ गई है। बोल्ड एवं बड़े दाने 12 mm वाला काबुली चना बाजार( kabuli chana bazar bhav) में मांग बढ़ी हुई है, वैश्विक स्तर पर बड़े दाने वाला काबली चना भारत और मेक्सिको में प्रमुख रूप से उत्पादन होता है, में इस साल उत्पादन कम बताया जा रहा है।
काबुली चना भाव (kabuli chana rate) , तेजी मंदी रिपोर्ट
अनाज मंडी में काबुली चने का भाव किस प्रकार से रहे, इस बारे में बात करे तो मध्य प्रदेश मंडी में काबुली चना का भाव 9700 से 12400 रुपए प्रति क्विंटल तक चल रहा है, नया काबुली चना मंडी में लगातार आवक हो रही है,
खासकर एमपी, महाराष्ट्र और कर्नाटक में आवक की तेजी रही, परंतु आवक का दबाव मंडियो में ना होने के चलते काबुली चने का रेट (kabuli chana rate) में 200 से 300 रूपये प्रति क्विंटल तक तेजी आ गई है,उत्पादन एवम् बिजाई इस साल ज्यादा रही है, परन्तु पुराना चना का स्टॉक पुर्ण रूप से खाली है, ऐसे में चना भाव में तेजी बनी रहेगी, व्यापर अपने विवेक से करें।