चना में आयेगी तेजी: जानें काबुली चना और देसी चना भाव तेजी मंदी रिपोर्ट। क्या चने का भाव बढ़ेगा।
चना में आयेगी तेजी: इसमें चना की कटाई बढ़ाई पूर्ण रूप से समाप्त हो चुकी है पिछले दिनों लगातार मौसम खराब होने के चलते चना की आवक भी कमजोर बनी रही जिसके चलते पिछले दो-तीन दिनों से चना के भाव में तेजी आ गई है और भविष्य में भी चना के भाव में बढ़ोतरी की गुंजाइश बन रही है ऐसे में हम आज जानेंगे चना के भाव क्या रहेंगे चना का भाव बढ़ेगा या घटेगा चने में तेजी कब बनेगी और चना बिकेगा या नहीं चलिए आज की तेजी मंदी रिपोर्ट में विस्तार से इन सवालों के जवाब जानते हैं।
काबुली चना में क्या आयेगी तेजी
बीते दिनों 3 दिनों में काबुली चना महाराष्ट्र, एमपी में ग्राहकी कमज़ोर हुई है जिसके चलते चना बाजार दबा रहा, महाराष्ट्र के सावदा, अकोला आदि मंडियों में चना की आवक कम हो गई है। मध्य प्रदेश की मंडियों मैं भी काबुली चने की फ़सल को अधिकतर मोटा माल की ही खरीद फरोख्त कर रहे हैं, पिछ्ले कुछ दिनों में मौसम में भी बदलाव रहा जिसके चलते काबुली चने पर मार पड़ी है, जिससे भी आवक पर असर देखने को मिला, इन सारी परिस्थिति को मिलाकर देखे तो व्यापर करते रहें।
देसी चना में आयेगी तेजी
पिछ्ले कुछ दिनों से बरसात होने के चलते मध्य प्रदेश एवम् राजस्थान की मंडियों मैं देसी चना की आपूर्ति घटी है, जिसका असर मंडियों मैं भाव पर देखने को मिला, बीते 2 दिनों में चना के भाव 25 से 50 रुपए प्रति क्विंटल तक तेज बोले जा रहे हैं, उधर दिल्ली लॉरेंस रॉड पर पुराना राजस्थान चना भाव 5100 रूपए प्रति क्विंटल एवम् नया चना 5050 से 5060 रूपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया।
चना में आयेगी तेजी कारण उत्पादन में कमी:
पिछ्ले दिनों में चना के बाजार भाव में कमजोरी रही परंतु जानकारों के अनुसार इस बार उत्पादन की कमी बताई जा रही है जिसके चलते चना की जैसे ही आवक कम हुई है चना के भाव में 50 से 100 रुपए प्रति क्विंटल तक उछाल आ गया है, यदि सरकार द्वारा किसानों से चना एमएसपी रेट (MSP rate) 5350 रुपए प्रति क्विंटल तक खरीद करती है तो जल्दी ही चना के भाव में बड़ी तेजी संभव है।
विदेशी बाजारों से रुख:
विदेशी बाजारों में दाल दलहन की मांग जबरदस्त बनी रही यूएस और यूरोप के प्रमुख देशों ब्रिटेन फ्रांस इटली में चना की मांग बढ़ी वहीं भारत के द्वारा कुछ माल विदेशों में निर्यात के चलते भी बाजारों में तेजी का रुख देखने को मिला। वही घरेलू बाजारों में भी तेजी का प्रमुख कारण निकट आ रहे शादी ब्याह का सीज़न भी प्रमुख रहा है व्यापारी लाभ कमाने के इरादे से खरीद करके स्टॉक में बढ़ोतरी कर रहे हैं ताकी इस सीज़न में अच्छा लाभ लें सके।
ये भी पढ़ें 👉 काबुली चना और देशी चना के ताजा भाव
ये भी पढ़ें 👉 सरसों मंडी के ताजा बाजार भाव
सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें