Jio plan: 1 साल के लिए फ्री प्राइम वीडियो के साथ 730 GB डाटा का यह है शानदार ऑफर, आज ही खास ऑफर का लाभ
Latest Jio plan: हाल ही में जियो कंपनी द्वारा लाखों ग्राहकों को शानदार ऑफर का तोहफा दिया है, नए प्लान के तहत जियो द्वारा ग्राहकों को इस प्लान के तहत prime video का फ्री सब्सक्रिप्शन एवम् 1 साल तक 730 जीबी डाटा यानी प्रति दिन 2 जीबी इंटरनेट ऐक्सेस कर सकते है, चलिए जानते हैं कितने रुपए का प्लान है एवम् क्या क्या ऑफर दिया जा रहा है..
ये है jio plan का खास ऑफर.
इस समय रिलायंस जियो कंपनी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है जिसके भारत में कुल 44 करोड से अधिक लोग उपयोग कर रहे हैं। जबसे इस कम्पनी ने मार्किट में अपना कदम रखा उसी समय से यूजर्स का खास ख्याल रखा है, जिसके कारण ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा इस कम्पनी की सिम कार्ड यूज कर रहे हैं। कंपनी द्वारा समय समय पर अनेक प्रकार के ऑफर जैसे इंटरनेट डाटा, कॉलिंग एवम् अन्य सुविधाएं दे रही है।
इस समय इस jio plan में कंपनी द्वारा अनेक प्रकार के शॉर्ट एवम् लॉन्ग प्लान तैयार किए गए हैं, साथियों इस समय आप भी लंबे समय हेतू प्लान एक्टिवेट करने यानी लेने की सोच रहे हैं तो यह प्लान आपके लिए सबसे बेस्ट प्लान साबित होगा, जिसमे अन्य प्लान भी शामिल किए गए हैं। इस प्लान में ग्राहकों को आकर्षित ऑफर के साथ साथ ओटीटी जैसे ऑफर भी मिल रहे हैं।
ये हैं जियो का शानदार ऑफर
आम ग्राहकों को अनेक प्रकार के किफायती दरों वाले प्लान लेकर आती है, हाल ही में इस नए रिलायंस जियो के ऑफर में आपको 3227 रूपए का रिचार्ज करना होगा। यह प्लान इस समय इन तरह के ऑफर्स में सबसे किफायती है, इस प्लान में आपको 1 साल यानि 365 दिन तक वैलिडिटी का ऑफर दिया जा रहा है यानि 1 साल तक बेफिक्र यूज कर सकते है। जिसके तहत आप जितना मन चाहे उतने समय बात करें या फिर नेट का इस्तेमाल करें।
फ्री 1 साल डाटा एवम् प्राइम वीडियो का एक्सेस
जियो ग्राहकों को इस प्लान में ढेर सारा डाटा ऑफर यानी 1 साल तक 730 जीबी डेटा का ऑफर दिया जा रहा है, प्रत्येक दिन आप 2 GB डाटा एक्सेस कर सकते है। इसके अलावा आपको इस ऑफर में 100 मेसेज फ्री का भी इस्तेमाल करने का मौका मिल रहा है। दूसरी ओर 1 साल तक प्राइम वीडियो का भी फ्री एक्सेस का मोका मिल रहा है। वही आप 1 साल तक आप जियो टीवी, जियो क्लाउड एवम् जियो सिनेमा आदि का भी इस्तेमाल फ्री में करने का मौका मिल रहा है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
ये भी पढ़ें👉Tractor subsidy: किसानों को 35000 हजार में मिनी ट्रैक्टर, रोटावेटर, कल्टीवेटर समेत अनेक उपकरण पर 90% सब्सिडी