Jio लेकर आई हैं खास ऑफर जिसमें अब लेपटॉप, फोन एवम् जियो एयरफाइवर को ले सकेंगे किराए पर, यानि कम खर्चा

हाल ही में जियो कंपनी (Jio company) द्वारा नई स्कीम लेकर आया है जो Daas के नाम से जानी जाएगी, जिसमें फोन, लेपटॉप एवम् डेटा हेतू एयरफाइबर को सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाएगा, इस सर्विस में अब किसी भी उपभोक्ता को लैपटाप, फोन एवम् जियो एयरफाइबर जैसी सुविधा अब किराए पर ली जा सकती है, यानि अब इन इंस्ट्रूमेंट पर खरीदने हेतू राशी खर्च करनी नहीं पड़ेगी,

 

यह स्कीम जियो की फाइनेंशियल सर्विस का हिंसा है। यह स्कीम फिलहाल कॉरपोरेट सेक्टर हेतू डेवेलप कि गई है, इसका लाभ फिलहाल आम यूजर्स को नही मिलेगा। देश में डिजिटलाइजेशन के दौर में अनेक प्रकार के बिजनेस इस समय बूम कर रहे हैं, ऐसे में रोजाना अनेक प्रकार के आधुनिक तकनीक एवम् उपकरण की आवश्यकता पड़ती है, एवम् अधिक खर्चा करना पड़ता है.

क्या है Jio की Daas स्कीम?

 

हाल ही में जियो द्वारा बिजनेस में उपयोगी लैपटॉप, फोन, जियो एयरफाइबर जैसी सुविधा किराए पर मुहैया करवाई जाएगी, इससे बिजनेस से जुड़ी कंपनी लाभ उठा पायेगी, क्योंकि अनेक प्रकार की बिजनेस से जुड़ी कंपनी को एक साथ अनेक प्रकार के एक साथ डिवाइस लेने पड़ते हैं, इसी को आसान बनाने के लिए Jio company द्वारा Daas स्कीम लांच की गई है, इसके तहत उक्त उपकरण दिन, सप्ताह या माह के हिसाब से किराए पर लिए जा सकते है।

छोटे स्टार्टअप एवम् छोटी कंपनी इस स्कीम का लाभ उठा सकेगी, क्योंकि शुरुवाती दिनों में नई या छोटी कंपनी को प्रॉफिट मार्जिन नहीं मिल पाता एवम् आर्थिक स्थिति भी इतनी मजबूत होती, इस jio की स्कीम Daas के तहत आसानी से किराए पर फोन, लैपटॉप एवम् अन्य डिवाइस को ले पाएंगे एवम् प्रॉफिट के हिसाब से किराया आसानी से चुका पाएंगे ।

 

See also 👉हीरो की सबसे पावरफुल 440 cc Hero Mawrik बाइक की आज से भारत में होगी लांचिंग, LCD डिस्प्ले के साथ ये होंगे खास फीचर्स

 

See also 👉Mahindra 305 Orchard Tractor: 28 एचपी में महिंद्रा का मिनी ट्रैक्टर बेहद खास फीचर्स के साथ कम कीमत में हुआ लांच, जानें कीमत एवम् फीचर्स

 

See also 👉कृषि वैज्ञानिकों ने बताया 1 एकड़ में 45 से 50 क्विंटल गेंहू उत्पादन लेने का उपाय, ये खास काम करे किसान

 

Follow up on whatsapp channal 👉click

Scroll to Top