जीरा मंडी भाव में जारी रहेंगी तेजी। क्या और तेजी संभव है। जीरा का भविष्य
जीरा मंडी भाव में लगातार उछाल देखने को मिल रही है बीते 1 हफ्ते से जीरा के भाव ₹50000 प्रति क्विंटल से ऊपर पहुंच गए परसों भाव ₹2000 प्रति क्विंटल के उछाल देखने को मिली थी जबकि कल भी जिला तकरीबन 500 से ₹1000 प्रति क्विंटल तक उछाल देखने को मिला तो साथियों जानते हैं जिला में तेजी संभव है या नहीं और जीरा मंडी भाव किस प्रकार से रहे।
जीरा मंडी भाव में तेजी जारी रहेगी
बढ़ी हुई कीमत पर भी जीरे की बिक्री मजबूत ही बनी हुई है। इसके परिणामस्वरूप यहां जीरा सामान्य एक हजार रुपए और उछलकर 52 हजार रुपए प्रति क्विंटल के सर्वोच्च स्तर पर जा पहुंचा। बीते दिन भी यह 2 हजार रुपए उछला था। ऊंझा में जीरे की करीब 4 हजार बोरियों की आवक होने तथा 250-300 रुपए प्रति 20 किलोग्राम का उछाल आने की सूचना मिली। सटोरियों की मजबूत लिवाली से सक्रिय वायदा 745 रुपए या 1.44 प्रतिशत तेज होकर 52,535 रुपए पर जा पहुंचा। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में जीरा थोड़ा-बहुत और तेज हो सकता है।
जीरा का भाव इस प्रकार रहे
ऊंझा मंडी में जीरा भाव 200 से 300 रुपए प्रति क्विंटल तक तेज रहा एवम् भाव 43300 से 51500 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा कुल आवक 200 से 300 बोरी की हुई।
सांचौर मंडी में जीरा 800 से 1000 रुपए की तेजी के साथ 42500 से 50000 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा एवम् आवक 50 बोरी की हुई।
कोलकाता में जीरा 400 रुपए की तेजी देखने को मिली एवम् भाव 56400-56800 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा।
मेड़ता सिटी में जीरा बाजार 500-700 रूपय तेज़ रहा एवम् जीरा का भाव 46000 से 55000 रूपय में व्यापार हुआ कुल जीरा आवक 15 बोरी की हुई।
नागौर मंडी में जीरा 1000 से 1200 रुपए प्रति क्विंटल तक तेज बीका जीरा रेट 45000 से 53300 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा एवम् कुल आवक 600 बैग की रही।