बिना खर्चे के खेतों से जंगली जानवरों को भगाने का ये है शानदार उपाय, जानवर खेत तो दूर 2 किलोमीटर तक भटकेगा भी नहीं।
खेतों से जंगली जानवरों को भगाने का उपाय :-किसान खेतों में फसल बोने के बाद जानवरों से बहुत परेशान रहते हैं, यहां तक कि जब उनके खेत गांव या शहर के नजदीक हो तब और भी समस्या झेलनी पड़ती है, यदि आपकी बोई हुई फसल को जानवर खेत में फसल खा रहे हैं या खराब कर रहे हैं तो आपके लिए फ्री में इनका ईलाज एवम् उपाय क्या कर सकते है के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, चलिए खेतों से जानवर कैसे भगाए।
बिना खर्चे के जंगली जानवरों को भगाने का उपाय
इस समय खेतीबाड़ी करना इतना आसान नहीं रहा है एक तो जमीन की कमी हो रही है, दूसरी ओर भाव को लेकर भी किसान परेशान रहते हैं क्योंकी भाव बिलकुल कम मिल रहे हैं, वही बार बार जानवरों द्वारा खड़ी फसल को कहा जाते है, यदि इस फसल को कहा जाए तो इसके नुकसान की भरपाई करना बहुत मुश्किल है, इसके बचाव हेतू किसान तारबंदी भी नही कर सकते क्योंकि इसमें भी खर्चा काफी आता है और 2 से 3 सालो में ये खराब भी हो जाते है। जंगली जानवर जैसे नीलगाय, सूअर, बंदर आदि कोई भी जानवर परेशान कर रहे हैं तो नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है…
यदि फसल को जानवर बर्बाद कर रहे हैं तो इसके लिए आपको 3 उपाय करने होंगे, जो इस प्रकार है, 1. नीम का पता,2. पानी, 3। गाय का गोबर। इन सभी उत्पादों को फ्री में ले सकते है यानी बिलकुल भी पैसे खर्च किए प्राप्त हो जायेंगे, इसके इन सभी उत्पादों का घोल बनाना होगा।
इस प्रकार बनाए उत्पादों का घोल
इस घोल को तैयार करने के लिए 1 किलो नीम की पत्ती ले एवम् अच्छी तरह पीस लें, इसके बाद 20 लीटर पानी मिला दे, इस घोल को कम से कम 10 घंटे तक ऐसे ही खुले स्थान पर छोड़ दे। इसके बाद श्याम को इसमें उपलब्ध गोबर को इसमें मिला दे एवम् खेत में छिड़काव कर दे। इस घोल के छिड़काव के बाद कोई भी जानवर खेत में नही घुसेगा कयोंकि नीम की पत्ती में कड़वाहट होती है एवम् गोबर में बुरी गंध होती है, जिससे कोई भी जानवर खाने को कोशिश नहीं करेगा, एवम् पौधे भी बगैर नुक्सान के सुरक्षित रहेगें, ओर न ही कोई खर्चा होगा।
ये भी पढ़ें👉: ये है टॉप 5 पावरट्रैक यूरो सिरीज के ट्रैक्टर मॉडल्स
ये भी पढ़ें👉सोना एवम् चांदी के रेट में आई गिरावट, जानें 24 कैरेट सोना के साथ चांदी के दाम
ये भी पढ़ें👉पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान में बारिश के आसार, जानें कब होगी बारिश।
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े