जयपुर मंडी भाव: अनाज मंडी में सरसों, चना, गेहूं , दाल दलहन एवम् तेल के रेट
Jaipur market news: अनाज मंडी एवं गुड चीनी तेल सरसों समेत अन्य अनाज भाव
Jaipur market price: किसान भाइयों आज जयपुर मंडी भाव 19 अक्टूबर 2024 एवम् तेल तिलहन, ग्वार एवम् ग्वार गम, गुड चीनी के रेट क्या रहे जानेंगे, लगातार तेजी के बीच आज जयपुर सरसों की कीमतों मै मंदी देखने को मिली, इसका प्रमुख कारण कमजोर मांग बताया जा रहा है । चलिए आज गेहूं सरसों चना के रेट जयपुर अनाज मंडी में क्या रहें चलिए जानते है।
व्हाट्सएप ग्रुप 👉 ज्वॉइन करें
इस प्रकार रहा आज जयपुर मंडी अनाज एवम् तेल तिलहन बाजार
जयपुर मंडी में कमजोर मांग के चलते सरसों मिल डिलीवरी के भाव 50 रुपए प्रति क्विंटल कमजोर रहे, वही सरसों कच्ची घाणी तेल भी 200 रुपए क्विंटल गिर गया। अन्य खाद्य तेल में मिलाजुला रुख रहा। अन्य जिंस एवं अनाज, चना व दाल-दलहन, ग्वार सीड तथा चीनी के भाव स्थिर बने हुए हैं ।
अनाज के ताजा भाव
गेहूं मिल डिलीवरी 2925-2950 रूपए, गेहूं दड़ा 2900-2925 रूपए , मक्का लाल 2700-2800 रुपए , बाजरा 2300-2500 रूपए, ज्वार पीली 2900-3000 रुपए, जौ लूज 2300-2400 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा।
दाल-दलहन के भाव
मूंग मिल डिलीवरी 7000-7500 रुपए, मोठ 5000-5300 रुपए, चौला 8000-8500 रूपए, उड़द 8000-8500 रूपए, चना जयपुर लाइन 7500-7700 रूपए, मूंग मोगर के भाव 9500-10500 रुपए, मूंग छिलका 8500-9500 रूपए, उड़द मोगर 11000-13000 रूपए, अरहर दाल 13000-15000 रूपए, चना दाल मीडियम 8500-8550 रुपए, चना दाल बोल्ड 9450-9500 रुपए प्रति क्विंटल
ग्वार व ग्वारगम भाव
ग्वार जयपुर लाइन 5400-5475 रुपए, ग्वारगम जोधपुर 11200 रुपए प्रति क्विंटल।
तेल-तिलहन मार्केट रेट
अनाज मंडी में सरसों 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों मिल डिलीवरी 6650-6655 रुपए, सरसों कच्ची घाणी तेल 13500 रुपए, कांडला पोर्ट पाम ऑयल 12500 रूपए, कांडला पोर्ट सोया रिफाइंड 12250 रुपए, कोटा सोया रिफाइंड 12400 रुपए, मूंगफली तेल बीकानेर 14100 रुपए प्रति क्विंटल।
गुड़-चीनी रेट
चीनी 4070-4300 रुपए, गुड़ 4350-4450 रुपए प्रति क्विंटल टैक्स पेड।
व्हाट्सएप ग्रुप 👉 ज्वॉइन करें
ये भी पढ़ें 👉 आज का दिल्ली अनाज मंडी भाव