जयपुर मंडी भाव: सोना चांदी एवम् सरसों की कीमतों में मंदी जानें क्या रहे अनाज, दाल दलहन एवम् सर्राफा बाजार
Jaipur market price: किसान भाइयों आज जयपुर मंडी भाव एवम् सर्राफा बाजार में सोने चांदी के रेट क्या रहे जानेंगे, लगातार तेजी के बीच आज जयपुर सराफा बाजार में सोना चांदी मै गिरावट देखने को मिली। वही सरसों की कीमतों मै मंदी देखने को मिली, जहां सोने के रेट 300 एवम् चांदी 150 रुपए प्रति किलो मंदी रहे। चलिए आज गेहूं सरसों सोना चांदी एवम् चना के रेट जयपुर अनाज मंडी में क्या रहें चलिए जानते है।
इस प्रकार रहा आज जयपुर मंडी अनाज एवम् तेल तिलहन बाजार
सरसों मिल भाव 5400 से 5405 रुपए, सरसों तेल कच्ची घानी भाव 10000 रुपए , कांडला पाम ऑयल 9200 रुपए, कोटा सोया रिफाइंड 9500 रुपए, मुंगफली तेल बीकानेर 15300 रुपए, ग्वार गम 11200 रुपए प्रति क्विंटल तक बोली रही।
दाल दलहन का भाव जयपुर मंडी
मूंग मिल डिलिवरी 8500 से 9000 रुपए, मोठ 6500 से 7000 रू, चोला 9000 से 9500 उरड 9000 से 9500 रुपए, चना जयपुर लाईन 6500 से 6700 रू, मूंग मोगर 10000 से 10700 रुपए, मूंग छिलका 9500 से 10500 रू, उरद मोगर 11000 से 13000 रुपए, अरहर दाल 13000 से 15000 रुपए, चना दाल मीडियम 7500 से 7550 रुपए, चना दाल बोल्ड 8150 से 8200 रुपए।
अनाज भाव जयपुर मंडी
गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2450-2460 रुपए, मक्का लाल भाव 2350-2450 रुपए, बाजरा भाव 2300-2350 रुपए, ज्वार पीली भाव 2900-3000 रुपए,जौ लूज भाव 1800-2000 रुपए प्रति क्विंटल है।
गुड़ चीनी शकर भाव
आज जयपुर मार्किट में गुड भाव में कमज़ोर सप्लाई के चलते 200 रुपए का उछाल रहा जबकि कच्ची घानी सरसो में 100 रुपए की गिरावट आई। चीनी 4050 से 4275 रुपए, गुड 4250 से 4500 रुपए, टैक्स पैड
गुड़-चीनी का भाव आज का जयपुर मंडी
चीनी का भाव 4025-4225 रुपए एवम् गुड़ का भाव 3800-4200 रुपए प्रति क्विंटल का (टैक्स पेड) है।
जयपुर सोना चांदी की कीमतें जयपुर
जयपुर सर्राफा बाजार में आज को सोने के रेट एक बार फिर नरमी देखने को मिली । आज 30 अप्रैल को 24 कैरट सोने का रेट 300 रुपए सस्ता होकर 73750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमतें भी 300 रुपए प्रति 10 ग्राम के गिरावट के साथ 69000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए है। वहीं चांदी की कीमतों में भी मंदी देखने को मिली है और आज मंगलवार को चांदी 150 रुपए सस्ती होकर 83300 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई।
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
ये भी पढ़ें 👉 आज के सरसो के ताजा बाजार भाव