Jaipur Mandi Bhav 28 september 2024 : सरसों, तेल , ग्वार एवम्, ग्वार गम में तेजी, जानें दाल दलहन एवम् अनाज भाव
जयपुर अनाज मंडी में सभी कृषि उपज मंडी के आज के ताजा बाजार भाव
Jaipur Mandi Bhav 28 september 2024 | कमजोर आवक होने के चलते बीते दिन जयपुर मंडी में ग्वार बीज के भाव 75 रुपए प्रति क्विंटल एवम ग्वार गम का रेट 250 रुपए प्रति क्विंटल तक तेज बोले गए।
वही खाद्य तेल की कीमतों में तेजी के बलबूते सरसों मिल डिलीवरी के भाव में 25 रूपए प्रति क्विंटल तेज रहा। सरसों तेल कच्ची घानी के रेट पूर्व स्तर पर बने रहे। कांडला पोर्ट पर पाम ऑयल (Palm oil) 200 तथा सोया रिफाइंड तेल 50 रूपए तक तेज बोले गए। सामान्य कारोबार से अनाज, चना व दाल-दलहन तथा चीनी के भावों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
जयपुर अनाज मंडी भाव 28 सितंबर 2024
ग्वार व ग्वारगम का रेट : ग्वार का रेट जयपुर लाइन 5575-5650 रुपए, ग्वारगम रेट जोधपुर 11600 रूपए प्रति क्विंटल तक रहा ।
अनाज भाव जयपुर मंडी
गेहूं मिल डिलीवरी 2825 से 2850 रुपए
गेहूं दड़ा 2800 से 2810 रूपएप्रति क्विंटल
जौ लूज 2200 से 2300 रुपए प्रति क्विंटल
मक्का लाल 2700 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल
बाजरा 2300 से 2400 रुपए प्रती क्विंटल
ज्वार पीली 2900 से 3000 रूपए प्रती क्विंटल
दाल-दलहन के रेट : मूंग मिल डिलीवरी 7000-7500 रुपए , मोठ 5700-6200 रूपए , चौला 8000-8500 रुपए , उड़द 8000-8500 रुपए, चना जयपुर लाइन 7900-8100 रूपए , मूंग मोगर 9500-10500 रुपए , मूंग छिलका 8500-9500 रुपए, उड़द मोगर 11000-13000 रुपए. , अरहर दाल 13000-15000 रुपए. , चना दाल मीडियम 9000-9050 रूपए , चना दाल बोल्ड 9750-9800 रुपए प्रति क्विंटल।
गुड़-चीनी का भाव : चीनी 4070-4300 रूपए, गुड़ 4350-4450 रुपए प्रति क्विंटल (टैक्स पेड)।
आज का तेल-तिलहन का रेट : सरसों 42 फीसदी कंडीशन सरसों मिल डिलीवरी 7050-7055 रुपए ,सरसों कच्ची घाणी तेल 14500 रुपए. , कांडला पोर्ट पाम ऑयल 13000 रुपए. , कांडला पोर्ट सोया रिफाइंड 12350 रूपए, कोटा सोया रिफाइंड 12800 रुपए , मूंगफली तेल बीकानेर 14400 रुपए प्रति क्विंटल।
व्हाट्सएप ग्रुप 👉 ज्वॉइन करें
ये भी पढ़ें 👉Petrol diesel price | खुशखबरी डीजल पेट्रोल की कीमतों में 2 से 3 रूपए की हो सकती है कमी 12 फीसदी क्रूड ऑयल रेट में कमी
ये भी पढ़ें 👉Wheat variety : उच्च पैदावार वाली गेहूं की ये उन्नत किस्म, 2 एकड़ में देगी 70 क्विंटल तक पैदावार, रिपोर्ट