इस फार्मूले से SIP में निवेश करें अपना पैसा, कुछ ही समय में बना देगा करोड़पति, ना कोई चिकचिक।
इस फार्मूले से SIP में निवेश करें अपना पैसा, कुछ ही समय में बना देगा करोड़पति, ना कोई चिकचिक न कोई झंझट जी हा साथियों, यदि आप systematic investment plan के तहत पैसा डालते हैं तो यह बहुत लाभदायक है।
SIP (Systematic Investment Plan) प्रत्येक कर्मचारी हो या आम इंसान, सभी अपने काम के अलावा भी अतिरिक्त लाभ (extra income) कमाना चाहता है, यदि आप ऐसा चाहते हैं कि अपनी सैलरी मिलती है उतनी ही अतिरिकत इनकम हो तो अब ऐसा भी संभव है , इसके लिए आपको साल दर साल सही समय और सही जगह पर अपना सेविंग का पैसा लगाना होगा जो आपकी इनकम को बढ़ाएगा।
अपनी साइड इनकम बढ़ाने हेतु आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की कहा पैसा लगाकर अपनी इनकम को बढ़ा सकते है। इसके लिए क्या फॉर्मूला अपनाए, इसका प्रमुख फॉर्मूला यह है कि आप अपनी सेविंग का पैसा SIP में लगा सकते है जो कम समय में आपको करोड़पति बना सकता है, यदि आप छोटी सी उम्र से ही SIP में पैसा लगाते हैं तब आपको अधिक लाभ होगा।
SIP (Systematic Investment Plan ) में पैसा लगाने पर कितना फायदा
इस म्यूचुअल फंड में यदि आप कम उम्र से ही निवेश करना शुरु कर देते हैं तो यह ज्यादा लाभ देगा , इसके लिए आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जो डबल इनकम बनाने हेतू लाभदायक होगा, यदि आप 1000 रुपए SIP ( म्यूचुअल फंड) में निवेश करते हैं तो इसे भविष्य में अपनी इनकम या सैलरी के बराबर एक एक्स्ट्रा इनकम जेनरेट कर सकते है, इसके लिए आपको SIP यानि म्यूचुअल फंड में 1 हज़ार रुपए प्रति माह निवेश करना होगा। बीते 20 सालों का ट्रैंड देखे तो म्यूचुअल फंड (Mutual fund) में 20 फीसदी से भी अधिक रिटर्न देती आ रही है।
ये भी पढ़ें👉सुमेलित मुर्गी विकास योजना के तहत सरकार दे रही 40 लाख सब्सिडी, लाभ हेतू आज ही करे आवेदन
ये भी पढ़ें👉Solar Pump subsidy Yojana: अब 8 हज़ार किसानों को 60 फीसदी सब्सिडी के साथ 45 हजार रुपए का भी मिलेगा अनुदान