भारत की लगातार दूसरी करारी हार 113 रन से जीता न्यूजीलैंड, पंत समेत ये खिलाडी रहे फ्लॉफ जाने डिटेल्स
Ind vs nz 2nd test Live: भारत लगातार दूसरा टैस्ट हारा, ये रही वजह।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टैस्ट मैच भारत न्यूजीलैंड से 113 रन से हार गया है, आज दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में 60.2 ओवर में 10 विकट खोकर 245 रन बनाकर आउट हुए।
आपको बता दें कि 3 टेस्ट मैच की सीरीज में भारत ने 2-0 से गवाकर, कई सालों बाद, घरेलु सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले भारत की और से दूसरी पारी में सबसे अधिक रन जायसवाल ने बनाए उन्होंने 65 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन की शानदार पारी खेली, वही पंत दूसरी पारी मे नाकाम रहे, वह शून्य के स्कोर पर रन आउट हो गए, वही रोहित और कोहली भी नाकाम साबित हुए। हालांकि अंतिम क्षणों में जडेजा ने जरूर मुकाबला दिखाया और उन्होंने आउट होने से पहले 46 रन की पारी खेली।
इससे पहले भारत ने पहली पारी में 10 विकट पर 156 रन बनाए, हालांकि कोई भी बल्लेबाज अपनी फिफ्टी नहीं बना पाए, पहली पारी में भी सबसे अधिक रन जडेजा ने 38 रन बनाए, बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉफ साबित हुए। वही न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 एवं दूसरी पारी में 255 रन बनाए, न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में सबसे अधिक रन डेविड कॉन्वे एवं रचित रविन्द्र ने बनाए, जिन्होंने फिफ्टी स्कोर किया।
व्हाट्सएप चैनल 👉 ज्वॉइन करें
ये भी पढ़ें 👉 दीपावली से पहले आ गया Oppo A3x सबसे सस्ता स्मार्टफोन, Qualcomm Snapdragon 6s 4G Gen का मिलेगा प्रोसेसर