Ind vs aus : इंदौर में सूर्यकुमार का तूफान, गिल अय्यर का शानदार शतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ भारत ने खड़ा किया 400 का पहाड़ सा स्कोर
Ind vs aus 2Nd Match highlights: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सिरीज़ का दूसरा मैच आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है भारत ने 3 मैचों की सिरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है, आज के मैच में आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया , जो उनको काफी भारी पड़ा। भारत ने 50 ओवर में 399 रन बनाए।
Ind vs aus 2Nd odi। भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ बड़ा स्कोर
Ind vs aus 2Nd Match Live score: इस मैच से पहले भारत एवम् आस्ट्रेलिया के बीच 147 मैच खेले गए हैं जिनमे से भारत ने 55 में जीत हासिल की जबकि आस्ट्रेलिया ने 82 मैच जीते हैं। वही 10 मैच बेनतीजा रहे। भारत ने आज के मैच में एक बदलाव किया, मोहम्मद सिराज की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है।
Ind vs aus 2Nd Match update: भारत की ओर से ओपनर के रुप में ऋतुराज गायकवाड एवम् शुभमन गिल बल्लेबाज़ी करने उतरे, गायकवाड ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए एवम् 8 के स्कोर पर ही हेजलबुड की गेंद पर आउट हो गए, उसके बाद आए श्रेयस अय्यर के साथ शुभमं गिल ने शानदार बल्लेबाज़ी की दोनो ने ही शानदार शतक जड़ा। इस दौरान दूसरे विकेट के लिए 164 बॉल में 200 रन की शांझेदार की।
Ind vs aus today match score: श्रेयस अय्यर ने 105 (90) रन बनाए जिस दौरान उनके 11 चौक एवम् 3 छक्के शामिल है, उनका यह 4th शतक था। वही शुभमन गिल ने अपना 6वा शतक जड़ा , उन्होने 104 (97) रन बनाकर आउट हुए इस दौरान उन्होंने 6 चौके एवम् 6 छक्के जड़े, उनको केमरून ग्रीन ने एलेक्स केरी के हाथों कैच कराया।
आज के मैच के कप्तान केएल राहुल ने भी शानदार पारी खेलते हुए अपना 15वा अर्धशतक जमाया उन्होने पारी के दौरान, 52 (38) रन का योगदान दिया। ईशान किशन ने 32(18) एवम् रविंद्र जडेजा ने नाबाद 13(9) रनों का योगदान दिया, वही स्काई के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव ने अंत में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए नाबाद 37 गेंद में 72 रन की पारी खेली उनके 6 चौके एवम् 6 छक्के शामिल है, उन्होने केमरून ग्रीन के 1 ओवर में 4 छक्के भी जड़े। सूर्या की यह लगातार दूसरी फिफ्टी है
भारतीय प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल
शुभमान गिल
ऋतुराज गायकवाड
श्रेयस अय्यर
ईशान किशन
सूर्यकुमार यादव
रविंद्र जडेजा
रविंचंद्रन अश्विन
शार्दुल ठाकुर
मोहम्मद शमी
प्रसिद्ध कृष्णा।
ये भी पढ़ें👉मौसम पूर्वानुमान राजस्थान के 9 जिलों में 3 से 4 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश का ऑरेंज अलर्ट घोषित
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें
व्हाट्सऐप चैनल फॉलो करें 👉 क्लिक करें