गेहूं के भाव में तेजी, बीते दिनों सरकारी खरीद हुई तेज, भाव 100 रुपए तेज तेज, जानें तेजी मंदी रिपोर्ट।
गेहूं के भाव में तेजी: नमस्कार साथियों आज हम जानेंगे गेहूं का भाव कब बढ़ेगा, गेहूं में तेजी कब आयेगी, गेहूं का भाव क्या रहेगा,2023 में गेहूं का भाव क्या रहेगा, Wheat Price Today, हरियाणा राजस्थान मध्य प्रदेश दिल्ली यूपी समेत सभी मंडियो में गेहूं में कितनी तेजी संभव है एवम् गेहूं के भाव किस प्रकार चल रहे हैं।
गेहूं के भाव में तेजी:-
बीते कारोबारी दिन में दिल्ली लॉरेंस रॉड पर गेहूं 15 रुपए प्रति क्विंटल बढ़कर राजस्थान एवम् यूपी लाईन की गेहूं 2350 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गई। इससे पहले सोमवार को यूपी राजस्थान की गेहूं 2305 रुपए प्रति क्विंटल तक बोली जा रही थी। यानी गेहूं के भाव में तकरीबन 70 रुपए प्रति क्विंटल तक तेज हो गई है। नरेला मंडी में गेहूं 25 से 40 रुपए एवम् डबरा मार्केट में 25 रुपए, देवास मंडी में 25 से 40 रुपए और उज्जैन मंडी में 50 रुपए औसतन बढ़ा।
गेहूं का भाव क्या है:-
वीरवार को कोटा मंडी में गेहूं लुस्टर का भाव 2025/2025 बीका था जो कल 2000/2060 तक बीका। गेहूं बेस्ट का भाव 2250 से 2350 रुपए से बढ़कर 2500 रुपए तक आ पहुंची। बारां की मंडी में गेहूं बेस्ट क्वॉलिटी रेट में भी तेजी देखने को मिली। उत्तर प्रदेश की मंडियो में भी तकरीबन 30 से 70 रुपए प्रति क्विंटल तक तेज रहे। शाहजहांपुर एवम् हरदोई में गेहूं 2130 रुपए पिछ्ले हफ्ते बिक रहा था वह आखरी कारोबारी दिन में 2200 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया।
नेशनल फूड सिक्योरिटी के तहत खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एफसीआई (FCI) को 11 मई तक 23 हजार करोड़ रुपए की राशि में से 13 हजार करोड़ रुपए दिए, इस दौरान गेहूं की सरकारी खरीद तकरीबन 255.77 लाख टन की हुई। इससे पहले 10 मई को खरीद 253.90 लाख टन थी, 8 मई को यह 246.70 लाख टन थी, सरकारी खरीद पड़ी धीमी। अधिकतर छोटे मध्यम वर्गीय किसान माल बेच चुके हैं एवम् बड़े किसानों ने माल रोका।
सरकारी खरीद बढने के चलते गेहूं के भाव में तेजी
केन्द्रीय पुल के लिए पिछ्ले साल सरकारी एजेंसी ने केवल 187.94 लाख टन गेहूं की खरीद की। जिसके चलते गेहूं के भाव में उछाल देखने को मिला था , लगातार स्टॉकिस्टों एवम् व्यापारियों की मांग के चलते नए माल की जबर्दस्त मांग बनने के चलते गेहूं अपने रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार करने लगा। दुसरी और सरकार ने अपनी तरफ से हर हाल में तेजी रोकने का प्रयास किया परन्तु विफल साबित हुआ। दिलचस्प बात यह है कि बीते वर्ष 2021 में सरकार ने 433.43 लाख टन की रिकार्ड स्तर पर खरीद की थी।
गेहूं के भाव में तेजी कब तक:- जहा तक गेहूं मार्केट की बात करें तो गेहूं की खरीद का बेहतर प्रदर्शन चल रहा है, जिसके चलते गेहूं का केन्द्रीय बफर स्टॉक काफी ऊंचा हो गया है। हालाकि सरकार को खुले में बिक्री योजना (OMSS) के माध्यम से घरेलू बाजारों में आपूर्ति एवम् स्टॉक बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुआ है। जानकारों के अनुसार गेहूं के भाव में तेजी बनी रहेंगी क्योंकी लगातार विदेशो मे गेहूं की जबर्दस्त मांग हो रही है, एक और रूस यूक्रेन बड़ा कारण बना हुआ है।
ये भी पढ़ें 👉👉गेहूं भाव आज 2023: गेहूं के भाव में रही तेजी जानें देशभर की सभी मंडियों एवम् गेहूं मार्केट रेट.
ये भी पढ़ें👉Top 10 varieties 2023: धान की 10 उन्नत किस्में जो देगी 60 से 65 क्विंटल का उत्पादन
सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 क्लीक करें,👈