चना भाव में तेजी को देखते हुए सरकार ने की चना दाल स्कीम लांच। दाल मिलेंगी 60 रुपए प्रति किलो की दर से। जानें पूरी ख़बर।
चना की बढ़ती कीमतों को देख भारत सरकार ने चना दाल स्कीम लांच की है, जिसके तहत चना दाल 60 रुपए प्रति किलो की रियायती दर पर मिलेगी। चना दाल 30 ग्राम पैकिंग का दाम 55 रुपए प्रति किलो तक तय किया गया।
चना दाल स्कीम क्या है, किस दर से मिलेंगी दाल
यह दाल नैफेड के आउटलेट पर उपलब्ध। जहा पर दाल की कीमत 60 रुपए प्रति किलो की दर से मिलेंगी। कल दिल्ली चना चालू सीजन के सबसे उच्चतम स्तर 5325 रुपए प्रति क्विटल पहुंच गया। नैफेड द्वारा चना बेचे जाने से कीमतों को मिला सपोर्ट मिलर्स ने उठाया अच्छी मात्रा में चना कल दाहोद, जोधपुर, अशोकनगर, जयपुर, अमरावती, अकोला, नागपुर, रायपुर, लातूर एवं अन्य मंडियों में बढ़े चना के भाव मुंबई चना तंजानिया 50 रुपए बढ़कर 4950 रुपए पहुंचा।
जिन किसानों ने माल रोका है वे बढ़ा सकते हैं चना की आवक मिलर्स की डिमांड निकलने, मंडियों में आवक न होने व अच्छे भावों पर माल बेचे जाने से कीमतों में आया सुधार अगर महंगाई दर को नियंत्रण में रखना है तो सरकार को यह तेजी पसंद नहीं आएगी। मुनाफावसूली बिक्री का समय नजदीक।
महाराष्ट्र में बारिश न होने से खरीफ फसलों की बिजाई केवल 47% पहुंची। मानसून में आयी देरी से सबसे अधिक असर मूंग व उड़द पर असर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की दोबारा बिजाई में करेगी मदद।
ये भी पढ़ें 👉 आज का वायदा बाजार भाव
ये भी पढ़ें👉 गेहूं चना मूंग मोठ मसूर भाव
ये भी पढ़ें👉 आज का मौसम कैसा रहेगा
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें