142 की रेंज में हीरो ने Hero Optima HX Electric Scooter की लांच, मात्र 250 रुपए में चलेगी महिने भर, जानें खास फीचर्स एवम् कीमत
Hero Optima HX Electric Scooter: भारत में इस समय अनेक प्रकार की इलेक्ट्रिक वाहन जो अलग अलग कंपनियां लेकर आ रही है, इसी कड़ी में भारत में 2 पहिया वाहन बनाने वाली हीरो ने नए साल 2024 में शानदार फीचर्स एवम् माइलेज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी लांच की है,, जिसकी कीमत बेहद ही कम है, एवम् इसे आप ईएमआई पर भी ले सकते है।
हाल ही मे हीरो कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटी Hero Optima HX Electric Scooter के नाम से मार्किट में उतारी है, यदि आप सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटी लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह खास फीचर्स वाली स्कूटी बहुत खास है, जो एक बार चार्ज करने पर 142 किलोमीटर तक चल सकती है, यानि बेहतरीन माइलेज देने के लिए जानी जाती है, इसके अलावा महिने भर का इसका खर्चा 250 रुपए के करीब पड़ता है। तो चलिए जानते हैं इसके खास फीचर्स एवम् इसकी कीमत कितनी है
Hero Optima HX Electric Scooter range
हीरो बाइक कंपनी द्वारा नई इलेक्ट्रिक स्कूटी Hero Optima HX Electric Scooter आम आदमी के लिए चलाने हेतु बहुत ही सस्ती पड़ती है, क्योंकि एक बार चार्ज करने पर यह 142 किलोमीटर तक चल सकती है यानि महिने में इसके खर्च की बात करे तो 250 रुपए बिजली का खर्चा आता है। इसी कारण मार्किट में इस समय इसकी बहुत मांग बनी हुई है।
Hero Optima HX Electric Scooter specifications
हीरो बाइक की यह स्कूटी Hero Optima HX Electric Scooter एक बार चार्जिंग पर 82 से 142 किलोमीटर तक चलने के लिए जानी जाती है, यानि कम खर्चा लंबी दूरी। इसमें आरामदायक सीट उपलब्ध है। इसमें एडवांस लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, एवम् ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ साथ drum ब्रेक के साथ उपलब्ध है। इस स्कूटी में एलॉय व्हील का शानदार फीचर्स शामिल किया गया है, यह एक बार फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लेती है। इसमें स्टार्टिंग हेतू इलेक्ट्रि मेकेनिजम दिया गया है जिससे आसानी से स्टार्ट करने में सहायक है।
Hero Optima HX Electric Scooter feachers
हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटी Hero Optima HX Electric Scooter में फीचर्स की बात करे तो एलईडी हेडलैं, यूएसबी पोर्ट, एवम् टेलिस्कोपिक सस्पेंशन खास फीचर्स हैं, वही Portable Battery, Regenerative Braking, Remote Lock With Anti-Theft Alarm एवम् डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर का भी शानदार फीचर्स हैं इसके साथ साथ इस इलैक्ट्रिक स्कूटी में लो बैटरी इंडिकेटर का भी शानदार फीचर्स दिया गया है जो बैटरी डिस्चार्ज होने से पहले ही इंडिकेट कर देती है,।
Hero Optima HX Electric Scooter price
यह स्कूटी Hero Optima HX Electric Scooter मार्केट में इस समय 2 प्रकार की बैटरी में उपलब्ध है सिंगल एवम् ड्यूल बैटरी, एवम् मार्केट में अलग अलग कीमत में आपको मिलेंगी, यदि सिंगल बैटरी में लेना चाहते हैं तो इस समय 67190 रुपए में मिलेंगी और यदि ड्यूल बैटरी में लेने के इच्छुक हैं तो इसकी कीमत बाजार में इस समय 85190 रुपए में मिलेंगी। यदि आप ईएमआई में खरीद करने के इच्छुक हैं तो 2500 प्रति माह EMI पर ले सकते है।
व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें 👉
ये भी पढ़ें 👉Omego Black Electric cycle : यह इलेक्ट्रिक साइकिल एक बार चार्ज पर दौड़ेगी 80 Km। 4 हजार के खास ऑफर के साथ ले आए घर
ये भी पढ़ें 👉यदि फर्श या टाइल्स पर जम गए हैं काले काले धब्बे, या हो गई है खराब तो इस घरेलू नुस्खे से 5 मिनट में साफ, जानिए तरीका।
ये भी पढ़ें 👉Jio, एयरटेल को टक्कर देने के लिए आ गया पतंजलि का सिम कार्ड, 1 साल मिलेगा सबकुछ फ्री
Conclusion:- किसान साथियों मंडी बाजार भाव वेबसाईट खेती बाड़ी, मंडी भाव, सोना चांदी, वायदा बाजार भाव, ताजा किसान योजनाएं, खेल, मनोरंजन एवम् इससे संबंधित अनेक जानकारी समय समय पर किसानों हेतू प्रकाशित करती है, रोजाना ताजा जानकारी के लिए अब मंडी बाजार भाव के व्हाट्सऐप चैनल 👈 पर जुड़ सकते है .हमारे द्वारा संपूर्ण जानकारी अनेक प्लेटफार्म एवम् गहन अध्ययन करके सरल भाषा में आप तक पहुंचाई जाति है ।
ताकी आम लोगों को जल्दी एवम् स्टिक जानकारी आपके पास पहूंच सके, एवम् किसान भाई इसका समय पर लाभ ले सके। इसी प्रकार के प्रयास हमारा आगे भी रहेगा ताकी आप इसका लाभ ले सके, किसान साथी अन्य किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो हमे सुझाव दे ताकी बेहतर परिणाम सभी को मिले एवम् हम आगे भी सुधार कर सके।