भारत का पहला HAV S1 Tractor ऑटोमैटिक हाइब्रिड ट्रैक्टर किया लांच जो विदेशी ट्रैक्टरों को देता है माइलेज एवम् फीचर्स में टक्कर
हाल ही मे भारत का पहला हाईब्रिड ट्रैक्टर HAV S1 Tractor जो विदेशी ट्रैक्टरों को भी मात देने के लिए जाना जाता है, इस ट्रेक्टर को proxecto कंपनी द्वारा फूल ऑटोमेटिक ट्रैक्टर पेश किया गया है। इसमें अनेक प्रकार के फीचर्स मौजूद हैं जो इसको और भी खास बनाते हैं तो चलिए इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और माइलेज के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हैं…
proxecto कंपनी द्वारा भारत का पहला फूल हाईब्रिड ट्रैक्टर HAV S1 Tractor के नाम में अनेक फीचर्स में उतारा है इसमें एडवांस फीचर्स बेहतरीन सेगमेंट के साथ उतारने जा रही है, जो भारत में 12 segment में उतारकर बार अन्य ट्रैक्टरों की बजाय अलग बनाता है। इस ट्रेक्टर में एडवांस टेक्नोलॉजी अप्लाई की गई है, जिसके कारण यह ट्रेक्टर भारत का इनोवेटिव ट्रेक्टर के नाम से मशहूर हुआ है।
सबसे पहले 2019 में जर्मनी में HAV ट्रेक्टर को एग्रीटेकनिक प्रोग्राम के माध्यम से लांच किया गया था, इसके भारत में पॉपुलर होने का प्रमुख कारण made in India के कारण हो रहा है इसके अलावा यह हाईब्रिड ट्रैक्टर है, यानि यह बिना बैटरी पैक के आता है। यह ट्रैक्टर पर्यावरणीय अनुकूल वातावरण हेतु बनाया गया है जो पर्यावरण को बिलकुल भी नुकसान नहीं पहुंचाता एवम् खर्चा भी बहुत कम आता है। HAV S1 Tractor इस समय भारतीय किसान प्रयोग कर सकते है।
HAV S1 Tractor feachers
HAV ट्रैक्टर के संस्थापक श्री अंकित त्यागी एवम् Proxecto कंपनी के प्रबंधक निदेशक द्वारा लांचिंग के मौके पर कहा है कि यह ट्रैक्टर अनेक प्रकार के ईंधन टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है जिसके कारण इसको भारत ही नहीं विदेशों तक मांग बढ़ रही है, वही कुछ अपग्रेड करने के बाद इसे संपूर्ण इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के रुप में भी विकसित किया जा सकता है। Hav S1 ट्रेक्टर में अनेक प्रकार के advance feachers उपलब्ध है इसके अतिरिक्त एक इंटरेक्टिव स्टीयरिंग माउंटेड HMI डिस्प्ले भी शामिल किया गया है, जो ट्रैक्टर के equepment को control करने में मदद करता है।
HAV S1 Tractor specification, Price and warranty
ट्रैक्टर HAV S1 Tractor की खरीद के बाद कंपनी द्वारा 0 साल की वारंटी प्रदान करती है, HAV S1 Tractor 50HP की शुरुवाती कीमत 9.49 लाख रखी गई है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट S1+ की कीमत 11.99 लाख रुपये तक रखी गई है। इसके अतिरिक्त HAV कंपनी ने इसके एक अन्य मॉडल S1 45HP को भी पेश किया है, जो 8.49 लाख रुपये में मिल जाएगा, इन ट्रैक्टर को 10,000 रुपये की बुकिंग राशि पर कंपनी की Official Website के माध्यम से Book किया जा सकता है.।
See also 👉MSP Rate पर सरसों, चना एवम् मसूर की खरीद की तिथि हुई जारी, जानें आवेदन प्रक्रिया
See also 👉नीलगाय कर रही है परेशान तो बस एक पुरानी साड़ी करेगी इनके आतंक का सफाया, अभी अपनाए ये देशी नुस्खा।
व्हाट्सअप चैनल फॉलो करें 👉 यहां क्लिक करके जुड़े