हरियाणा मै 2 ट्रेन में बम की ख़बर के बीच घंटों तक चली जांच ट्रेन हुई बाधित।
हरियाणा के सोनीपत एवं जींद के बिच चलने वाली ट्रेन में बम की ख़बर मिली जिसके चलते काफी समय तक ट्रेन बाधित रही। दरअसल, पानीपत से चलकर रोहतक जाने वाली ट्रेन जब गोहाना पहुंचने वाली थी तो ट्रेन को वहां रोक कर चेकिंग की गई क्योंकि उसे बम की खबर मिलने के बाद चारों तरफ हड़कंप का माहौल बन गया था। वही एक दूसरी ट्रेन की चेकिंग उस समय की गई जब पानीपत से जींद जाने वाली ट्रेन को पीलूखेड़ा रेलवे स्टेशन पर रोक कर चेकिंग की गई। इन दोनों ट्रेनों की घंटो तक बम निरोधक दस्ते द्वारा चेकिंग की गई और उसके बाद आगे जाने की इजाजत दी गई।
हरियाणा में रोहतक जाने वाली ट्रेन को 3 घंटे तक चेकिंग के लिए रोका गया एवं उसकी चेकिंग बम निरोधक दस्ते द्वारा की गई। निरोधक दस्ते द्वारा चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की बम की सूचना गलत साबित हुई और उसे आगे के लिए रवाना कर दिया गया।
यह वाक्य तब शुरू हुआ जब किसी ने फोन पर ट्रेन में बम होने की सूचना दी । इसके बाद बम निरोधक दस्ता एवं सीआरपीएफ की टीम ने पूर्ण रूप से सक्रिय हो गई जब पानीपत से रोहतक एवं पानीपत से जींद जाने वाली ट्रेनों में इस तरह की खबर मिली ।इसके बाद घंटों तक इन दोनों की जांच की गई परंतु ऐसा कोई भी सुराग नहीं मिला जिनमें बम होने की खबर पूर्णता गलत साबित हुई ।
दर्शन बात उस समय की है जब यह घटना शुरू हुई उसके बाद लोग शिकायत एवं बम निरोधक दस्ते ने दोनों ट्रेनों की चार बार चेकिंग की। पानीपत से जींद जाने वाली ट्रेन 04971 एवम् पानीपत से रोहतक जाने वाली ट्रेन 04008 में 1:30 बजे दोपहर को बम होने की ख़बर प्रशासन को दी गई। इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया। परन्तु छानबीन के दौरान ऐसा कोई सुराग नहीं मिला। अब दोनों ट्रेनों को दोबारा से अपने रूट पर चलने की अनुमति दे दी गई है।
ये भी पढ़ें 👉 सरसों मंडी भाव
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें