हरियाणा में मेट्रो का होगा विस्तार। 5452 अरब होगा खर्च 10 लाख लोगों को मिलेगी सुविधाए
Haryana metro news: हरियाणा में मेट्रो एक बार फिर से विस्तार करने जा रही है, इस सेवा से शहर एवम् आसपास के राज्य से आने वाले तकरीबन 10 लाख लोगों को सुविधा मिलेंगी। हाल ही में कैबिनेट द्वारा किए पास किए गए प्रस्ताव में 5452 अरब का खर्चा मैट्रो विस्तार हेतू खर्च किया जाएगा।
केबिनेट ने लिया हरियाणा में मैट्रो विस्तार पर फैंसला
केबिनेट में फैंसला लिया गया है कि गुरुग्राम में मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। इस कार्य को पूर्ण करने का प्रमुख उद्देश्य पुराने एवम् नए विकसित सपनो का सहर बनाने की ओर कदम उठाए जा रहे हैं। सीएम द्वारा संचालित मिशन के तहत इस क्षेत्र में लोगो को यातायात व्यवस्था बेहतर देने की तरफ़ बड़ा कदम उठाया गया है। इससे पुराने शहर गुरुग्राम की तस्वीर बदल जायेगी।
इससे पहले गुरुग्राम के आम नागरिकों को इफको चोक एवम् हुडडा सेक्टर की तरफ़ निजी वाहनों का प्रयोग करना पड़ता था, जिससे आम लोगों को ऑफिस में जानें हेतू मुस्किलात का सामना करना पड़ता था, एवम् ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित होती थी अब नए मैट्रो स्टेशन से इस समस्या से छुटकारा मिलेगा
यहां बनेंगे नए हरियाणा में मेट्रो स्टेशन। गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन लिस्ट
सेक्टर 27
साईबर पार्क
सेक्टर 45
सेक्टर 48
हीरो होंडा चौक
सेक्टर 72
सुभाष चौक
सेक्टर 10
सेक्टर 37
बसई गांव
सेक्टर 9
सेक्टर 7
अशोक विहार
सेक्टर 3
पालम विहार एक्सटेंस
पालम विहार
सेक्टर 22
उद्योग विहार फेज 6
ये भी पढ़ें 👉 मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए बारिश पर आंकड़े जानें 15 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े