मांग कमजोरी के चलते ग्वार में गिरावट, जानें कैसा रहा चूरी, एवम् ग्वार गम का भाव, एवम् कैसा आज का ग्वार मंडी भाव
बीते एक सप्ताह में मांग कमजोर होने के चलते ग्वार मंडी भाव में गिरावट देखने को मिली, एक सप्ताह में जोधपुर मंडी में ग्वार का भाव ₹100 प्रति क्विंटल एवं गम का भाव ₹300 प्रति क्विंटल तक नीचे चला गया, दूसरी ओर कमजोर उठाओ होने के चलते गवार चूरी की कीमतों में भी गिरावट बनी रही।
एक सप्ताह में ग्वार मंडी भाव 100 रुपए टूटा
हालंकि दूसरी ओर ग्वार वायदा में मंदी होने एवम् औद्योगिक मांग घटने से जोधपुर मंडी में ग्वार के भाव 100 रूपये घटकर 5600/5650 रूपये प्रति क्विंटल बिकवाली हुई। ग्वार में नरमी का रुख होने एवं गम पाउडर निर्माताओं की मांग कमज़ोर होने के साथ-साथ निर्यातकों की पूछ परख भी कमजोर होने से ग्वार गम के भाव 300 रूपये घटकर 11400/11500 रुपए प्रति क्विंटल रह गए।
पशु आहार वालों की मांग कमजोर होने से ग्वार चूरी के भाव 2600/2650 रुपए प्रति कुंतल पर सुस्त रहे। अहमदाबाद मंडी में भी मांग कमजोर होने से ग्वार गम के भाव 300 रूपये घटकर 11400/11500 रुपए तथा ग्वार के भाव 100 रूपये घटकर 5550/5600 रूपये प्रति कुंतल रह गए।
ग्वार की आवक में गिरावट
हालांकि उक्त अवधि के दौरान राजस्थान, हरियाणा की मंडियों में ग्वार की आवक 40 हज़ार से घटकर 35 हज़ार बोरी के लगभग दैनिक की रह गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग कमजोर होने से कच्चे तेल के भाव 75.84 डालर से घटकर 75.18 डॉलर प्रति बैरल रह गए। उत्पादन कमजोर होने की संभावना के बावजूद मंडियो की बिकवाली से एनसीडीईएक्स में ग्वार वायदा दिसबर 5779 से घटकर 5625 रुपए ग्वार गम 11830 से घटकर 11397 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। आगामी सप्ताह में इसमें और अधिक गिरावट की संभावना नहीं है।
ये रहे आज के ग्वार का भाव
आदमपुर मंडी ग्वार भाव 5333 रुपए
खाजूवाला मंडी ग्वार भाव 5320/5350 रुपए
आवक 800 बोरी
भट्टू गुवार का भाव 5172 रुपए
आवक 125 बोरी
श्रीकरणपुर मंडी ग्वार का भाव 4875/5090 रूपए
आवक 50 क्विंटल
रावला मंडी ग्वार का भाव 5000/5355 रुपए
आवक 500 बोरी
भादरा मंडी ग्वार का भाव 5200 रुपए
आवक 15 बोरी
रिडमलसर गुआर का भाव 5283 रुपए
आमदनी 40 बोरी
सरदारसहर मंडी ग्वार का भाव 5350 रुपए
आवक 250 बोरी
कुचामन सिटी ग्वार का भाव 5200/5300 रुपए
आवक 80 बोरी
हनुमानगढ़ टाउन ग्वार का भाव 5337 रुपए
आवक 200 बोरी
सरदुलगढ़ मंडी ग्वार का भाव 5450 रुपए
आवक 200 बोरी
ये भी पढ़ें 👉 राजस्थान के 4 संभागों सहित 14 जिलों में बारिश का ताजा येलो अलर्ट हुआ जारी
ये भी पढ़ें👉 आज धान की कीमतों में दोपहर बाद देखी गई तगड़ी तेजी जानें सभी किस्मो के आज के भाव
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े