Gwalior weather: मध्य प्रदेश के 18 जिलों में बारिश, नया सिस्टम हुआ एक्टिव जानें एमपी में कैसा रहेगा 10 दिन का मौसम
ग्वालियर का मौसम : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के कई जिलों में आज के मौसम की बारिश हो सकती है। गरम धूप व तेज हवाओं के चलते प्रदेश में मई माह के दौरान वैमोस में बारिश जारी है मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को वेस्टर्न डिस्टरबेंस सिस्टम एक्टिव हो जाएगा. जिससे प्रदेश में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है, इस माह के अंत तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है.
मौसम विशेषज्ञ डॉ एच एस पांडे के अनुसार मार्च से लेकर मई तक परी मानसून जारी रहता है. प्रदेश में मार्च में अप्रैल के पश्चात मई माह में भी तेज हवाओं के साथ बारिश व ओले का दौर जारी है. मई महीने के अंतिम दिनों में आमतौर पर तेज गर्मी पड़ने का समय है बीते 10 साल के रिकॉर्ड के मुताबिक भोपाल में तापमान 46 डिग्री और ग्वालियर में 47 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच जाता है. मध्यप्रदेश के जबलपुर, इंदौर,उज्जैन सहित कई जिलों में का तापमान अक्सर बहुत गर्म रहता है. परंतु इसके विपरीत इस साल 40 से 42 डिग्री के आसपास तापमान है.
ग्वालियर में बारिश का दौर मध्य प्रदेश की राजधानी में हल्की बूंदाबांदी का दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा भोपाल में 23 और 24 मई को बादल छाए रहने के आसार हैं, साथ ही हल्की-फुल्की बारिश भी होने की संभावना है, प्रदेश में 25 मई तक तेज बारिश के भी आसार बने हुए हैं परंतु साथ ही 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के बहने का अनुमान है.
शुक्रवार तक प्रदेश में तेज बारिश के अनुमान है. बीते दिन अनूपपुर और विदिशा में तेज गर्मी के पश्चात मौसम में बदलाव हुआ जिसके चलते बारिश के साथ तेज हवाएं और ओले गिरने के भी खबरें हैं. प्रदेश के सागर भोपाल ग्वालियर अशोकनगर दमोह में भी बारिश बताई जा रही है.
सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें