खुशखबरी किसानों को बीमा क्लेम का 115 करोड़ हुआ जारी कृषि मंत्री ने दी जानकारी, फटाफट चेक करें लिस्ट में अपना नाम
बीमा क्लेम राशि जारी: नमस्कार किशन साथियों सरकार द्वारा समय-समय पर बीमा क्लेम राशि जारी करती है हाल ही में हरियाणा सरकार ने 115 करोड रुपए की राशि जारी की है तो चलिए जानते हैं किन किसानों को इस योजना का लाभ मिला है और कौन से जिले में कितना कितना बीमा क्लेम का मुआवजा दिया गया है।
रबी सीजन का बीमा क्लेम 115 करोड़ राशि जारी
सरकार द्वारा फसल खराबी के बाद समय-समय पर बीमा क्लेम की राशि दी जाती है, इसी के तहत गेहूं सरसों धान समेत अनेक प्रकार की फसलों में बाढ़ ओलावृष्टि एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं में अनेक प्रकार की फसल खराब हो जाती है इसके लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री बीमा योजना की शुरुआत की गई है इसी योजना के तहत हरियाणा सरकार ने रबी फसल खराबी पर हाल ही में बीमा क्लेम की राशि जारी की गई है।
हाल ही में कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा अपने सोशल हैंडल X (twitter handle) पर लिखते हुए कहा है कि हरियाणा के कुल 10 जिलों में 115 करोड़ रुपए की बीमा क्लेम राशि जारी की गई है, इसके अलावा 38 करोड रुपए की राशी भिवानी जिले में भी जारी की गई है। कृषि मंत्री ने लिखा की ” यह खुशी की बात है कि आज हरियाणा के विभिन्न जिलों का रबी सीजन 2022-23 के द्वितीय अलॉट की राशी जारी की है,
इस प्रकार मिला बीमा क्लेम
अनेक जिलों में राशी भिवानी जिले में 38 करोड़, रेवाड़ी 8.9 करोड, फरीदाबाद में 5 करोड़ रुपए, चरखी दादरी 3.5 करोड़ , फतेहाबाद 1.51 करोड़, झज्जर 5.61 करोड़, नूह 1.72 करोड़, पलवल 4.45 करोड़, रोहतक में 2.73 करोड़ रूपए की राशी जारी की गई है। वही राज्य के इन 10 जिलों में कुल 92 हजार से अधिक किसानों को बीमा क्लेम की राशि जारी की गई है।
ये भी पढ़ें 👉बदलते मौसम में सरसों की फसल में कीट रोग का खतरा, कृषि विशेषज्ञों के अनुसार बचाव के ये करें उपाय
ये भी पढ़ें 👉 मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण नीति में बड़ा बदलाव, ओटीपी के माध्यम से होगा वेरिफाई के बाद फसल बेचने का नया नियम
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े