Gold silver rate today Live : सोना और चांदी खरीदने का सुनहरा मौका, आइए जानें 14 से 24 कैरेट के लेटेस्ट दाम ।
Gold silver rate today Live: यदि आप भी सोना चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण ख़बर है क्योंकी अभी सोना और चांदी के दाम इस समय अपने ऑलटाइम हाई से तकरीबन 100 रुपए प्रति 10 ग्राम वही चांदी के रेट 3500 रुपए प्रति किलो नीचे खरीद कर सकते हैं। अभी सोना 61,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के नजदीक और चांदी 76400 रुपए प्रति किलो के नीचे स्तर पर बिक रही है।मंगलवार को सोने को भाव 364 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से तेज़ होकर 61533 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को सोना (Gold Price Update) 327 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से गिरावट होकर 61169 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था।
Gold silver rate today Live, सोना चांदी के रेट
मंगलवार को सोने की तरह चांदी के भाव में तेजी रिकॉर्ड की गई। मंगलवार को चांदी 84 रुपए की नोर्मल तेजी के साथ 76399 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि सोमवार को चांदी 965 रुपए की गिरावट होकर 76315 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोना के लेटेस्ट भाव
Gold silver rate today Live: इस समय 24 कैरेट वाला सोना 364 रु तेज होकर 61533 रुपए, जबकि 23 कैरेट वाला सोना 362 रुपए की तेजी के साथ 61287 रुपए, 22 कैरेट वाला सोना 334 रु तेज होकर 56364 रुपए, 18 कैरेट वाला सोना 273 रु तेज होकर 46149 रुपए और 14 कैरेट वाला सोना 213 रु तेज होकर 35996 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बिजनेस कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के भाव में अंतर दिखता है।
मिस कॉल द्वारा जानें सोने का ताजा भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के गहने के खुदरा भाव जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही समय में एसएमएस (SMS) के तहत भाव मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार ताजा भाव की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
इस प्रकार जानें सोने की प्योरिटी
अगर आप अब सोने की प्योरिटी जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की प्योरिटी की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के तहत आप न सिर्फ सोने की प्योरिटी की जांच कर सकते हैं, और इससे जुड़ी कोई भी शिकायत कर सकते हैं।
सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉join US