Gold silver rate: क्यों गिर रहे हैं बीते महीने से सोना चांदी के दाम, चलिए जानते हैं सोना चांदी रेट में गिरावट का प्रमुख कारण

Gold silver rate in india: सोने की कीमतों में बीते एक महिने में गिरावट देखने को मिली , त्यौहार का सीज़न इस समय शुरु हो गया है एवम् आगे इसकी डिमांड और बढने वाली है क्योंकी त्योहारों के साथ साथ अब शादी ब्याह का सीज़न भी शुरू होने वाला है। लगातार गिरती सोने चांदी की कीमतों के बीच आप भविष्य के लिए इनकी खरीद कर सकते है आइए जानते हैं, सोना चांदी बाजार में क्यों हो रही है गिरावट।

सोना चांदी (Gold silver rate) की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिली है।

सोना एवम् चांदी की कीमत साल 2023 की शुरुआत अच्छी रही। बढ़ती डिमांड को देखते हुए रिटेल निवेशकों के साथ साथ केंद्रीय बैंक भी सोना चांदी खरीदने की मारामारी में शामिल हो गए। वर्ल्ड गोल्ड काउंसलिंग में छपी रिपोर्ट के मुताबिक साल के पहले पंखवाड़े में केंद्रीय बैंक ने सोना चांदी की जबर्दस्त खरीद की l, उनके अनुसार 387 टन सोना अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से परचेज किया जो रिकॉर्ड इतने दिन में पिछले सालों से कहीं ज्यादा मात्रा रही। परंतु दूसरे पंखवाड़े में स्थिति में बदलाव आया एवम् यह उतना अट्रेक्टिव सौदा नहीं दिख रहा, जिसके चलते लगातार सोना चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली।

बीते सप्ताह सोने की बजाय चांदी में तेजी

बीते सप्ताह 24 कैरेट सोना का भाव 58720 रूपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ वही चांदी की कीमत 73695 प्रति किलो पर बंद हुई। देखा जाए तो पिछले सप्ताह सोने की बजाय चांदी के दाम अधिक बढ़े हैं । बीते सप्ताह में सोने का रेट 249 रूपए जबकि चांदी के दाम 3840 रूपए प्रति किलो बढ़े हैं।

 

ये भी पढ़ें 👉 सरसों तेल एवम् बाजार भाव रिपोर्ट

 

ये भी पढ़ें 👉 कमोडिटी मार्केट साप्ताहिक समीक्षा

 

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉👇 ज्वॉइन करें 

 

Scroll to Top