Gold silver Rate: सोने का रेट मामूली महंगा, चांदी की कीमतों में गिरावट के साथ 71 के करीब, जानें कैरेट के हिसाब से सोने के दाम

Aaj Ka sone ka Rate 12 January 2024: सोने का रेट आज यानि 12 जनवरी 2024 को सोने का रेट मामूली तेज हुआ, बीते दिन भी सोने की कीमतें 70 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ था, आज ibja (इंडियन बुलियन एसोसिएशन) के अनुसार सोना 71 रुपए की तेजी के साथ प्रति 10 ग्राम सोने का रेट 62333 रुपए पर पहुंच गया है, वही चांदी की कीमतों (silver price today) में 294 रुपए की बढ़त देखने को मिली। तो आईए जानते हैं देश भर के सोने चांदी के दाम कैरेट के हिसाब से किस प्रकार रहे।

सोने का रेट हुआ आज महंगा । Gold Rate Today Live

सोने के रेट में आज तेजी देखने को मिल रही है, कल सोने का रेट 62262 रुपए पर बंद हुआ हालांकि आज 24 कैरेट सोना (999 प्यूरिटी शुद्ध सोना) कल के मुकाबले 71 रुपए तेजी के साथ 62333 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, वही 18 कैरेट सोने का भाव 46750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

वही चांदी जनवरी महिने के शुरुवाती सप्ताह में 77 हज़ार रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया था, हालांकि आज चांदी 294 रुपए की मंदी के साथ 71238 पर कारोबार कर रहा है। दुसरी ओर बीते साल सोना 1 जनवरी 2023 को 54867 रुपए पर खुला जो साल के आखरी कारोबारी दिन यानि 31 दिसंबर 2023 को 63246 रुपए पर बंद हुआ ऐसे में पिछले 1 साल में सोने के रेट में तकरीबन 8379 रुपए की तेजी आई।

 

इस प्रकार रहे कैरेट के हिसाब से सोने के रेट एवम् चांदी के दाम। Gold silver Rate Today

आपको बता दें कि यह सभी प्रकार के सोना चांदी के रेट होलसेल मार्केट के दिए गए हैं जिसमें टैक्स फ्री होता है, बाजार में टैक्स एवम् अन्य एलिमेंट्स जोड़ने के बाद भाव में अंतर आ जाता है एवम् भाव में बढ़ोतरी मिलती है।।

24 कैरेट सोने का रेट 62333 रुपए

23 कैरेट सोने का रेट 62083 रुपए

22 कैरेट सोने का रेट 57097 रुपए

18 कैरेट सोने का रेट 46750 रुपए

14 केरट सोने का रेट 36465 रुपए

प्रति किलो चांदी का रेट 71238 रुपए -294 रुपए प्रति किलो सस्ता बिक रहा है।

MCX सोना चांदी वायदा बाजार भाव

आज MCX सोना फरवरी वायदा के अनुसार +401 रुपए तेजी के साथ 62189 रुपए एवम् MCX silver वायदा मार्च के अनुसार +431 रुपए तेजी के साथ 71785 रुपए सामाचार लिखें जानें तक कारोबार कर रहा है।

 

सोना चांदी भाव व्हाट्सअप ग्रुप 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

हॉलमार्क मार्क देखकर ही खरीदे सोना चांदी

यदि सोना चांदी (Gold-silver price) की खरीद करना चाहते हैं तो सर्टिफाइड सोना ही खरीदे, इस बात का ध्यान रखें कि आप BIS ( ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड) पर हॉलमार्क की सर्टिफाइड सोना चेक करके ही ख़रीद करें, ताकी नकली सोना से बच सके, ख़रीद से पहले 6 अंको का हॉलमार्क कोड चेक करें।

ये भी पढ़ें 👉गेहूं की फसल में NPK का इस्तेमाल कैसे करे, जिससे पैदावार में हो बढ़ोतरी, एनपीके का स्प्रे या फ़िर खाद सही तरीका? एवम् इसके फायदे

 

ये भी पढ़ें 👉Ncdex ग्वार, अरंडी कपास धनियां में तेजी, MCX सोना चांदी कच्चा तेल में उछाल जानें वायदा बाजार भाव

 

 

Conclusion:- किसान साथियों मंडी बाजार भाव वेबसाईट खेती बाड़ी, मंडी भाव, सोना चांदी, वायदा बाजार भाव, ताजा किसान योजनाएं, खेल, मनोरंजन एवम् इससे संबंधित अनेक जानकारी समय समय पर किसानों हेतू प्रकाशित करती है, रोजाना ताजा जानकारी के लिए अब मंडी बाजार भाव 👉व्हाट्सऐप चैनल 👈 पर जुड़ सकते है हमारे द्वारा संपूर्ण जानकारी अनेक प्लेटफार्म एवम् गहन अध्ययन करके सरल भाषा में आप तक पहुंचाई जाति है

ताकी आम लोगों को जल्दी एवम् स्टिक जानकारी आपके पास पहूंच सके, एवम् किसान भाई इसका समय पर लाभ ले सके। इसी प्रकार के प्रयास हमारा आगे भी रहेगा ताकी आप इसका लाभ ले सके, किसान साथी अन्य किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो हमे सुझाव दे ताकी बेहतर परिणाम सभी को मिले एवम् हम आगे भी सुधार कर सके।

Scroll to Top