Gold silver price today: सोने के रेट में गिरावट के साथ 61 हज़ार से नीचे चांदी में भारी गिरावट, जानें कैरेट के हिसाब से सोना चांदी रेट
Aaj Ka sone ka Rate 18 January 2024: सोने के रेट आज यानि 18 जनवरी 2024 को सोने का रेट मामूली तेज हुआ, वही चांदी के रेट में भी बढ़त देखने को मिली, आज ibja (इंडियन बुलियन एसोसिएशन) के अनुसार सोना 295 रुपए की मंदी के साथ प्रति 10 ग्राम सोने का रेट 61982 रुपए पर पहुंच गया है, वही चांदी की कीमतों (silver price today) में 116 रुपए की गिरावट देखने को मिली। तो आईए जानते हैं देश भर के सोने चांदी के दाम कैरेट के हिसाब से किस प्रकार रहे।
सोने के रेट में आई गिरावट। Gold Rate Today Live
सोने के रेट में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है, बीते कारोबारी दिन सोने का रेट 62277 रुपए पर बंद हुआ हालांकि आज 24 कैरेट सोना (999 प्यूरिटी शुद्ध सोना) कल के मुकाबले 295 रुपए की गिरावट के साथ 61982 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, वही 18 कैरेट सोने का भाव 46487 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
वही चांदी जनवरी महिने के शुरुवाती सप्ताह में 77 हज़ार रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया था, हालांकि आज चांदी 616 रुपए की तेजी के साथ 72146 पर कारोबार कर रहा है। दुसरी ओर बीते साल सोना 1 जनवरी 2023 को 54867 रुपए पर खुला जो साल के आखरी कारोबारी दिन यानि 31 दिसंबर 2023 को 63246 रुपए पर बंद हुआ ऐसे में पिछले 1 साल में सोने के रेट में तकरीबन 8379 रुपए की तेजी आई।
इस प्रकार रहे कैरेट के हिसाब से सोने के रेट एवम् चांदी के दाम
आपको बता दें कि यह सभी प्रकार के सोना चांदी के रेट होलसेल मार्केट के दिए गए हैं जिसमें टैक्स फ्री होता है, बाजार में टैक्स एवम् अन्य एलिमेंट्स जोड़ने के बाद भाव में अंतर आ जाता है एवम् भाव में बढ़ोतरी मिलती है।।
24 कैरेट सोने का रेट 61982 रुपए
23 कैरेट सोने का रेट 61734 रुपए
22 कैरेट सोने का रेट 56776 रुपए
18 कैरेट सोने का रेट 46487 रुपए
14 केरट सोने का रेट 36260 रुपए
प्रति किलो चांदी का रेट 71075 रुपए 116 रुपए प्रति किलो सस्ता बिक रहा है।
हॉलमार्क मार्क देखकर ही खरीदे सोना चांदी
यदि सोना चांदी (Gold-silver price) की खरीद करना चाहते हैं तो सर्टिफाइड सोना ही खरीदे, इस बात का ध्यान रखें कि आप BIS ( ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड) पर हॉलमार्क की सर्टिफाइड सोना चेक करके ही ख़रीद करें, ताकी नकली सोना से बच सके, ख़रीद से पहले 6 अंको का हॉलमार्क कोड चेक करें।
व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें 👇👉 यहां क्लिक करके जुड़े
ये भी पढ़ें 👉Ncdex ग्वार, जीरा धनियां अरंडी ग्वार गम वायदा, MCX सोना चांदी कच्चा तेल जानें वायदा बाजार भाव
Conclusion:- किसान साथियों मंडी बाजार भाव वेबसाईट खेती बाड़ी, मंडी भाव, सोना चांदी, वायदा बाजार भाव, ताजा किसान योजनाएं, खेल, मनोरंजन एवम् इससे संबंधित अनेक जानकारी समय समय पर किसानों हेतू प्रकाशित करती है, रोजाना ताजा जानकारी के लिए अब मंडी बाजार भाव के व्हाट्सऐप चैनल 👈 पर जुड़ सकते है हमारे द्वारा संपूर्ण जानकारी अनेक प्लेटफार्म एवम् गहन अध्ययन करके सरल भाषा में आप तक पहुंचाई जाति है
आम लोगों को जल्दी एवम् स्टिक जानकारी आपके पास पहूंच सके, एवम् किसान भाई इसका समय पर लाभ ले सके। इसी प्रकार के प्रयास हमारा आगे भी रहेगा ताकी आप इसका लाभ ले सके, किसान साथी अन्य किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो हमे सुझाव दे ताकी बेहतर परिणाम सभी को मिले एवम् हम आगे भी सुधार कर सके।