Gold silver price today: सोने चांदी की कीमतों में आई गिरावट जानें लेटेस्ट बाजार भाव

Gold silver price today update: आज यानी 13 मई 2024 को सोने के दामों मै गिरावट देखने को मिली। विशेषकर MCX (भारतीय वायदा बाजार) में सोने एवम् चांदी की कीमतें सस्ती रही, यानि दोनो ही मेटल्स में मंदी रही, एमसीएक्स सोने की कीमतों में आज 386 रूपया यानि 0.53 फीसदी गिरावट के साथ 72341 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा, इससे पहले बीते कारोबारी दिन यह 72727 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, उक्त दिन फ्यूचर गोल्ड मै 1200 रुपए की तेजी आई थीं, वही आज MCX चांदी की कीमतों में 455 रुपए यानि 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 84455 रुपए प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा था, उससे पहले कारोबारी दिन में सिल्वर के रेट 84910 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ था।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोना चांदी की कीमतें | Gold silver price today

Gold silver price today | सोना चांदी की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में तेजी देखने को मिली, भले ही घरेलू बाजार में इसमें गिरावट आई, यूएस मै स्पॉट गोल्ड 1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2369.43 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है, वही जून कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना फ्यूचर 1.5 फीसदी के उछाल के साथ 2375 डालर प्रति औंस पर था। हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में मेटल्स में तेजी के पीछे अमेरिका मै बेरोजगारी के दावों के नए आंकड़े से श्रम बाजार में सुस्ती के संकेत मिले हैं, जिसके कारण अमेरिका फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती शुरु कर दी है, जिसके चलते फाइनेंशियल मार्केट में भी ऐसी उम्मीदें जताई जा रही हैं कि यूएस सेंट्रल बैंक (us central bank) सितंबर माह की बैठक से दरों में कटौती करना शुरू कर सकता है ।

इस प्रकार रहे सर्राफा बाजार में सोने के रेट

Gold silver price today | सर्राफा बाजार में आज सोने एवम् चांदी के दाम मै तेजी आई, बीते शुक्रवार को दिल्ली में सोना 950 रुपए की तेजी के साथ 73000 रुपए के स्तर से उपर चला गया, सोने की कीमतें 73200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई वही चांदी की कीमतों में 2300 रुपए उछलकर 85500 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई थी।

इंडियन बुलियन एसोसिएशन के अनुसार सोने के रेट इस प्रकार रहे

आज ibja के ताजा आंकड़ों के अनुसार सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली, बीते शुक्रवार को सोने का रेट 73008 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था जो आज श्याम 13 मई को 844 रुपए गिरकर सोना 72164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, वही चांदी बीते दिन 84215 रुपए प्रति किलो ग्राम पर बंद हुआ यानि आज 721 रुपए की गिरावट के साथ चांदी की कीमतें 83494 रुपए प्रति किलो ग्राम पर बंद हुआ ।

Today Gold silver price today

24 कैरेट सोने का रेट 72164 रुपए प्रति 10 ग्राम

23 कैरेट सोने का रेट 71875 रुपए प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट सोने का रेट 64102 रुपए प्रति 10 ग्राम

18 कैरेट सोने का रेट 54123 रुपए प्रति 10 ग्राम

14 कैरेट सोने का रेट 42216 रुपए प्रति 10 ग्राम

व्हाट्सऐप ग्रुप 👉 ज्वाइन करें

ये भी पढ़ें 👉 आज सरसो की कीमतों में इजाफा

Scroll to Top