Gold Silver Price: बीते एक साल में सोने में 26 फीसदी एवम चांदी में करीब 20 फीसदी का हुआ इज़ाफा जानें लेटेस्ट रिपोर्ट
Gold Silver Price in 1 year increased: सोने एवम् चांदी की बात करें तो निवेशकों के लिए बीते एक साल में भरपूर रिटर्न दिया है, जहा एक साल में सोने के रेट (Gold price) में 26.46 फीसदी जबकि चांदी की कीमतों में 19.79 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, यानि सोने एवम् चांदी में निवेशकों को जबर्दस्त लाभ मिला है।
Gold Silver Price । निवेशकों को मिला जबर्दस्त रिटर्न
Last 1 year Gold silver price investment : सोने में 1 साल में निवेशकों को 26.43 प्रतिशत के रिटर्न दिया है, इस समय सोना बाजार में 72000 से 74000 रूपए प्रति 10 ग्राम के आसपास बना हुआ है, वही बीते एक सप्ताह में लगातार तेजी भी देखने को मिल रही है।
पिछले एक सप्ताह में बात करे MCX exchange पर 5 जून 2024 डिलीवरी वाले सोने की तो 71920 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। दूसरी ओर चांदी का घरेलू वायदा 83040 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ। वही बात करें वेश्विक स्तर की तो शुक्रवार को सोने के दाम comex पर 2374.10 डालर प्रति औंस पर क्लोज हुआ था। और चांदी वैश्विक स्तर पर भाव comex पर 28.33 डालर प्रति औंस पर क्लोज हुआ।
बीते एक साल में सोना 26 फीसदी तेज
हाल ही में ने वर्ष 2014 से गुड़ी पड़वा से गुड़ी पड़वा हर साल सोनी एवं चांदी का उतार चढ़ाव के बारे में रिपोर्ट निकाली है वर्तमान साल की बात करें तो गुड़ी पड़वा बीते 9 अप्रैल को बीती है केडिया एडवाइजरी के मुताबिक बीते 1 साल ने अपने निवेशकों को 26.43% का रिटर्न दिया है एक साल में सोना तकरीबन 13000 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है। वही उससे पहले साल 14.25 फीसदी एवम उससे पहले 15.63 फीसदी बढ़ोतरी हुई थी।
चांदी के दाम में भी भारी तेजी
पिछले साल सोने की भांति चांदी में भी जबरदस्त निवेशकों को रिटर्न मिला, 1 साल की बात करें तो चांदी में 19.79 फ़ीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, यानि एक साल में 13500 रुपए प्रति किलो के हिसाब से इजाफा हुआ है वही उससे पहले साल 3.84 फीसदी एवं उसे बीते साल – 1.94 फीसदी रही थी ।
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
ये भी पढ़ें 👉Wheat Mandi news: इस मंडी में गेहूं की आवक ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहुंची 2 लाख कट्टे से अधिक
ये भी पढ़ें 👉हिसार यूनिवर्सिटी द्वारा 15 क्विंटल से अधिक पैदावार देने वाली कपास की नई किस्म की गई विकसित जानें संपूर्ण जानकारी