Gold rate Update Today: अक्षय तृतीया के मौके पर सोना और चांदी खरीदारों की बदली किस्मत, यहां देखें सोने के ताजा भाव
Gold rate Update Today: अक्षय तृतीया के मौके पर सोना और चांदी खरीदारों की बदली किस्मत, यहां पर जानें- 14 कैरेट से लेकर 24 कैरेट के ताजा भाव।
Gold rate Update Today सोना चांदी भाव
Gold rate Update Today: अब सोना और चांदी के भाव फिर से गिरावट आने लगी है । अक्षय तृतीया पर आपके पास सोना और चांदी सस्ती दरों पर खरीदने का अच्छा मौका है।
Gold rate Update Today: अक्षय तृतीया के समय पर आप अगर आप लोग सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह महत्वपूर्ण खबर है। सोने और चांदी के रेट में लगातार उछाल के बीच एकबार फिर बड़ी गिरावट रिकॉर्ड की गई है। सोने में गिरावट होकर 60000 प्रति 10 ग्राम के नजदीक पहुंच गया है, जबकि चांदी गिरावट होकर 75000 रुपए प्रति किलो के नीचे आ गई है।
इस सप्ताह के पांचवें और अंतिम दिन शुक्रवार को सोना (Gold ret Update ) 425 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से गिरावट होकर 60191 रुपए प्रति किलो के लेवल पर बंद हुआ। जबकि बीते कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold ret) 695 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से तेज़ होकर 60616 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था।
शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भारी गिरावट रिकॉर्ड की गई। शुक्रवार को चांदी 646 रुपए की भारी गिरावट के साथ 74773 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि गुरुवार को चांदी 1644 रुपए की अच्छे उछाल के साथ 75419 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोना के ताजा रेट
इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 425 रुपए गिरावट होकर 60191 रुपए, 23 कैरेट वाला सोना 423 गिरकर 59950 रुपए, 22 कैरेट वाला सोना 389 रुपए गिरावट होकर 55135 रुपए, 18 कैरेट वाला सोना 319 रुपए गिरावट होकर 45143 रुपए और 14 कैरेट वाला सोना 248 रुपए गिरावट होकर 35212 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा है। आपको लोगों को बता दें कि अतंरराष्ट्रीय मार्केट और एमसीएक्स के सोने और चांदी के भाव बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के मार्केट की कीमत में अंतर दिखता है।
ये भी पढ़ें 👉 वायदा बाजार भाव
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें
Disclamair:- Gold rate Update Today सोना चांदी खरीदने से पहले एक बार मार्केट से पता जरूर करें, सभी प्रकार की जानकारी अनेक स्त्रोतों से एकत्रित करके आप तक पहुंचाए गए हैं अतः वैबसाइट किसी भी लाभ हानि के लिए जिम्मेवारी नही लेती।