Gold rate Today Live 25 July: दूसरे दिन लगातार सोने चांदी के रेट हुए सस्ते।आज के 14 से 24 कैरेट सोना एवम् चांदी रेट

Gold rate Today Live 25 July: यदि आप भी सोना चांदी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जानना बहुत ही महत्वपूर्ण है इस समय सोना एवम् चांदी की कीमतों में आज लगातार दुसरे दिन भी गिरावट देखने को मिल रही है। पिछ्ले कुछ दिनों से मांग के चलते सोना चांदी के रेट बढ़ रहे थे परन्तु आज सोना एवम् चांदी का भाव में बड़ी गिरावट देखी गई।,।सोना चांदी की कीमतों में आज यानि मंगलवार 25 जुलाई 2023 को सोने चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। MCX वायदा बाजार भाव में आज तेजी के साथ ओपन हुआ तो चलिए जानते हैं सोने का रेट 1 तोले से लेकर 10 ग्राम (Gold rate today Live) एवम् चांदी की कीमत (Silver rate today) प्रति किलो तक क्या रहे । तो चलिए जानते हैं आज किस प्रकार से रहे (Gold silver rate today) सोने चांदी के भाव

Gold rate Today Live 25 July को आज 152 रुपए की गिरावट

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा ज़ारी आंकड़ों के अनुसार आज कल के मुकाबले सोने का रेट आज 152 रूपए प्रति तोला (10 ग्राम) की गिरावट के साथ 59282 रूपए पर पहुंच गया। वही चांदी की कीमत प्रति किलो के हिसाब से बीते करोबारी दिन के मुकाबले 301 रूपए की गिरावट के साथ 73889 रुपए पर कारोबार करता नजर आया।

इस प्रकार रहे आज 14 से 24 कैरेट सोने का रेट/ sone Chandi ka rate today 25/07/2023

सोने का रेट एवम् चांदी के रेट आज इंडियन बुलियन एसोसिएशन ( IBJA ) के अनुसार.

धातु सूधताgold rate+-
24 कैरेट59282/--152
22 कैरेट54302/--140
18 कैरेट44462/-114
14 कैरेट34680/-– 89
Gold rate today Live

चांदी का रेट। Silver rate today

चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम में है
चांदी रेट 73889/- आज 301 गिरावट

MCX Gold silver rate today Live

एमसीएक्स वायदा बाजार पर सोना के रेट अगस्त वायदा के अनुसार 105 रूपए की गिरावट के साथ 59181 रुपए पर ओपन हुआ, जबकि सिल्वर वायदा सितंबर के अनुसार 496 रूपए की तेजी के साथ 74592 रुपए परकारोबार कर रहा है (दोपहर तक)

ये भी पढ़ें 👉 आज का वायदा बाजार भाव यहां देखे

ये भी पढ़ें 👉 आज सरसों मंडी भाव में जबर्दस्त उछाल

ये भी पढ़ें 👉 आज नरमा कपास मंडी में नई आवक हुई शुरु जानें सभी मंडी में आज नरमा कपास का भाव क्या रहे

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें।

निष्कर्ष: Gold rate Today Live 25 July 2023: सोना चांदी की कीमतों के बारे में हमने जाना यदि आप भी सोना चांदी खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले सोने की शुद्धता जानना बहुत जरूरी है अतः आप से अपील है कि सोना चांदी खरीदने से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांच लें उस पर हॉलमार्क का निशान जरूर चेक करें।

Scroll to Top