Gold rate today Live: सोना चांदी में बड़ी गिरावट, 22k ओर 24k के लेटेस्ट रेट MCX Gold ओर सिल्वर में गिरावट
Gold rate today Live in india: सोने और चांदी की कीमत में आज फिर से गिरावट देखी गई है। MCX गोल्ड के रेट में 435 रुपए की गिरावट के साथ 59806 रुपए एवम् MCX SILVER के दाम 1261 रुपए की गिरावट के साथ 71472 रुपए पर आ गया जोकि पिछ्ले काफ़ी दिनो बाद एक दिन में इतनी टूट बनी है ऐसे में यदि आप भी सोना और चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए खास मौका है।
Gold rate today Live सोना चांदी में रही गिरावट
Gold rate today Live update : अगर आप लोग सोना और चांदी के गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह महत्वपूर्ण खबर है। सोने व चांदी के रेट में फिर से गिरावट देखी जा रही है । सोना 379 रुपए घटकर 60450 प्रति 10 ग्राम के नजदीक पहुंच गया है,जबकि चांदी गिरकर कर 71568 रुपए प्रति किलो के नजदीक बिक रही हैं ।
इस सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोना (Gold Price Update) 554 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से बढ़कर 60829 रुपए प्रति किलो के लेवल पर बंद हुआ। हालांकि उससे पहले बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 199 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से गिरकर 60275 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था।
हालांकि, सोमवार को सोने के अलावा चांदी के भाव में भी तेजी देखी गई। सोमवार को चांदी 737 रुपए की तेजी के साथ 72521 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। वहीं, शुक्रवार को चांदी 288 रुपए तेज़ के साथ 71784 रुपए प्रति किलो पर क्लाज हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोना का लेटेस्ट भाव
आज 24 कैरेट सोना घटकर 60454 रुपए, 22 कैरेट सोना 55347 रुपए, 18 कैरेट सोना 45338 रुपए (-384 मंदा) व 14 कैरेट सोना 35261 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल में कारोबार कर रहा है। आपको लोगों को बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना व चांदी के भाव बिना टैक्स के होते हैं, इस में देश की मार्केट के भाव से में अंतर दिखता है।
22 कैरेट व 18 कैरेट सोना गहने के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। कुछ ही समय में एसएमएस (SMS) के तहत रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा निरंतर भाव की जानकारी के लिए www.ibja.co व ibjarates.com पर देख सकते हैं।
see also 👉UPSC Result : UPSC का रिजल्ट हुआ जारी टॉप पर रही 4 लड़कियां, इस बार की टॉपर रही इसिता किशोर
join US on social media whatsaapp group