Gold rate today: आज सोना चांदी की कीमतों में रहा उछाल जानें 22k और 24 कैरेट सोना एवम् चांदी के रेट 31 मई 2023

Gold rate today Live: आज 31 मई 2023 को सोना और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रही है। अब सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि आज सोने और चांदी के रेट(Gold Silver Rate Today) बाजारों में किस प्रकार से चल रहे हैं।

सोने का रेट हुआ तेज (Gold Rate Today increase)

आज हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को सोना के रेट में 400 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से तेजी देखने को मिली, आज प्रति तोला सोना 60930 रुपए पर पहुंच गया। कल सोना के रेट 60490 रुपए प्रति तोले के हिसाब से कारोबार कर रहा था। 22 कैरेट सोने का रेट आज 55850 रुपए प्रति किलो मिल रहा है जो कल के मुकाबले 400 रुपए की तेजी देखी गई, दुसरी और वायदा बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही हैं।

चांदी के रेट में भी रही तेजी
आज चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रहा है, 1 किलो चांदी का भाव कल के मुकाबले 4200 रूपये की बढ़त देखी जा रही है, बाजारों में 1 किलो चांदी का भाव 76800 रुपए पर पहुंच गया जबकि कल चांदी का रेट 72600 रुपए प्रति किलो तक मिल रहा था।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोना सस्ता चांदी तेज
एक और सोना चांदी के रेट घरेलू बाजारों में तेज बने हुए हैं, हालांकि राष्ट्रीय बाजारों में आज सोने और चांदी की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है न्यूज एजेंसी पीटीआई से मिली जानकारी के अनुसार आज सोने का भाव 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 1976.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वही चांदी के रेट में 0.86 फीसदी बढ़ोतरी देखी जा रही है।

MCX सोना वायदा में आई गिरावट
एमसीएक्स सोना वायदा (Gold Rate Today) में आज गिरावट के साथ बंद हुआ, जून वायदा के अनुसार एमसीएक्स सोना के भाव 27 रुपए की गिरावट के साथ 59919 रुपए पर बंद हुआ, हालांकि सुबह भी 23 रुपए की गिरावट के साथ खुला था।

MCX चांदी वायदा में तेजी

चांदी वायदा में आज तेजी के साथ बंद हुआ एम सी एक्स चांदी वायदा जुलाई के अनुसार 314 रुपए की तेजी के साथ 71357 रुपए प्रति किलो के हिसाब से कारोबार करता नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें 👉 सोलर पैनल सब्सिडी योजना हेतु करे आवेदन आज ही उठाए लाभ जानें पुरी प्रक्रिया

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें