Gold rate Today : सोने और चांदी में गिरावट जारी, खरीदने वालों को लिए सुनहरा मौक़ा

Gold rate today:कारोबारी हफ्ते का आखरी दिन शनिवार आज उत्साह के साथ कारोबार करता खुला, सोने और चांदी दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट देखी गई, सस्ते दामों के चलते सराफा मार्केट में अच्छी ग्राहकी की उम्मीद जताई जा रही है।

Gold rate Today / Silver rate today

Gold Rate Today : बीते तीन दिनों से सोने और चांदी में ज़ारी उछाल, आज कारोबारी हफ्ते के आखरी दिन रुक गई, आज दोनों कीमती धातु गिरावट के साथ कारोबार करती दिखाई दी । आज 06 मई 2023 को सराफ मार्केट में सोने और चांदी की नये भाव (Gold Silver Rate Today 06 May 2023) जारी किए गए। आज सोना (24 कैरेट) 760 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ते भाव के साथ ओपन हुआ वहीं चांदी 550 रुपए प्रति किलोग्राम सस्ते भाव के साथ ओपन हुई।

चार महानगरों में 22 कैरेट सोने की कीमत।


22 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने का भाव (Gold Rate Today) 56,650 रुपए, मुंबई सराफा मार्केट में 56,500 रुपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 56,500 रुपए और चेन्नई सराफा मार्केट में भाव 56,920 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

चार महानगरों में 24 कैरेट सोने का रेट।


24 कैरेट सोने के रेट की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने का रेट (Gold Rate Today) 61,790 रुपए, मुंबई सराफा मार्केट में 61,640 रुपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 61,640 रुपए और चेन्नई सराफा मार्केट में भाव 62,090 रुपए ट्रेड कर रहा है।

ये भी पढ़ें 👉 खाद्य तेलों के दामों में गिरावट जारी देखे

सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें

Scroll to Top