सोने के रेट में 0.26% की गिरावट के साथ 62 हज़ार के करीब, चांदी हुआ सस्ता,जानें कैरेट के हिसाब से सोने की कीमतें

Gold silver Rate Today: सोने के रेट में आज यानि 10 जनवरी 2024 को गिरावट देखने को मिली, हालांकी बीते दिन सोने की कीमतें 130 रुपए प्रति 10 ग्राम तेज रहा था, परंतु आज फिर से ibja (इंडियन बुलियन एसोसिएशन) के अनुसार आज 168 रुपए की गिरावट के साथ प्रति 10 ग्राम सोने का रेट 62247 रुपए पर पहुंच गया है, वही चांदी की कीमतों (silver price today) में 545 रुपए की बढ़त देखने को मिली। तो आईए जानते हैं देश भर के सोने चांदी के दाम कैरेट के हिसाब से किस प्रकार रहे।

सोने के रेट में गिरावट जारी । Gold Rate Today Live

सोने के रेट में आज गिरावट देखने को मिल रही है, का दौर जारी रहा, कल सोने का रेट 130 रुपए की तेजी के साथ आज 24 कैरेट सोना 62322 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था परंतु आज सोना प्रति 10 ग्राम 168 रुपए सस्ता होकर 62247 रुपए पर कारोबार कर रहा है, वही 18 कैरेट सोने का भाव 46685 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

वही चांदी महिने के शुरुवाती सप्ताह में 77 हज़ार रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया था, हालांकि आज चांदी 545 रुपए की तेजी के साथ 71295 पर कारोबार कर रहा है। दुसरी ओर बीते साल सोना 1 जनवरी 2023 को 54867 रुपए पर खुला जो साल के आखरी कारोबारी दिन यानि 31 दिसंबर 2023 को 63246 रुपए पर बंद हुआ ऐसे में पिछले 1 साल में सोने के रेट में तकरीबन 8379 रुपए की तेजी आई।

 

इस प्रकार रहे कैरेट के हिसाब से सोने के रेट एवम् चांदी के दाम

 

24 कैरेट सोने का रेट 62247 रुपए

23 कैरेट सोने का रेट 61998 रुपए

22 कैरेट सोने का रेट 57018 रुपए

18 कैरेट सोने का रेट 46685 रुपए

14 केरट सोने का रेट 36415 रुपए

प्रति किलो चांदी का रेट 71295 रुपए

 

हॉलमार्क मार्क देखकर ही खरीदे सोना चांदी

यदि सोना चांदी (Gold-silver price) की खरीद करना चाहते हैं तो सर्टिफाइड सोना ही खरीदे, इस बात का ध्यान रखें कि आप BIS ( ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड) पर हॉलमार्क की सर्टिफाइड सोना चेक करके ही ख़रीद करें, ताकी नकली सोना से बच सके, ख़रीद से पहले 6 अंको का हॉलमार्क कोड चेक करें।

 

ये भी पढ़ें👉भारत सरकार द्वारा असंगठित श्रमिकों के राष्ट्रीय डाटाबेस संग्रहण हेतु ‘ई-श्रम पोर्टल’ का किया गया सुभारंभ जानें पुरी प्रक्रिया

ये भी पढ़ें👉गेहूं की पैदावार में वृद्धि हेतू करें, प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर का इस्तेमाल, जानें कैसे और कब करें

ये भी पढ़ें👉विदेशों में सकारात्मक रुख एवम् तेल मिलों में मांग के चलते सरसों में उछाल, जानें सरसों मंडी भाव तेजी मंदी रिपोर्ट

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

Scroll to Top