टेक्नोलॉजी/तकनीक

ओला द्वारा Gig+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की हुई लांचिंग, मात्र 49999 रुपए में 10 हजार की डाउन पेमेंट में ले आय घर, 157 km देगी रेंज

Gig+ electric scooer खरीदने का इस समय सुनहरा मौका है, जो शानदार रेंज एवं बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च हुआ है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

यदि आप भी इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो हाल ही में Gig+ वाहन की लॉन्चिंग कर दी गई है जिसमें कई प्रकार के खास फीचर्स मौजूद हैं, जैसे 157 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज, 45 किलोमीटर की टॉप स्पीड एवं मजबूत बैटरी पावर मौजूद है, इसके अलावा इसकी क्या कीमत रहेगी एवं क्या क्या खास फीचर्स दिए गए हैं आइए इस लेख में आपको बताते है।

साथियों इस समय ओला कंपनी द्वारा नया e स्कूटर लॉन्च किया गया है, जिसका नाम Gig+ रखा गया है जिसमें कई प्रकार के खास फीचर्स दिए गए हैं जो निम्न प्रकार है…

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर Gig+ की खास विशेषता…

1. आकर्षक एवं मजबूत फ्रेम
2.157 किलोमीटर की रेंज
3. 45 किलोमीटर की टॉप स्पीड
4. 1.5 किलोवाट की पीक पावर

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 50 हजार से कम कीमत में मिल रही है, जो आपको बेहद ही कम कीमत में अच्छी e स्कूटर खरीदने में मदद करता है, जिसमें अन्य वाहनों की बजाय कई खास स्पेसिफिकेशन मिल जाते हैं.

ओला की Gig+ की क्या है खासियत

ओला की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Gig+ की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक वाहन भारत में ही मैन्युफैक्चरर किया गया है, इसके कारण भारतीय उपभोक्ताओं एवं इलेक्ट्रिक उद्यमियों के बीच अच्छी परफॉर्मेंस एवं आधुनिक फीचर्स मौजूद होने के कारण काफी पसंद की जा रही है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर उस इलेक्ट्रिक स्कूटरो की रेंज का हिस्सा है जिसमे की Gig, S1 Z और S1 Z + जैसी स्कूटर लांच करि गई थी।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पेसिफिकेशन

Gig+ electric scooer की बात करें तो ओला की Gig + इलेक्ट्रिक स्कूटर छोटे सफर करने हेतु एवं डिलीवरी सर्विसेज के लिए बनाई गई है, ओला इलेक्ट्रिक भारत के अंदर अर्बन मोबिलिटी को और भी ज्यादा बेहतर करने की दिशा में काम कर रही है, अगर आप भी अपने लिए एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है, जो आपके लिए अफोर्डेबल कीमत पर मिले एवं छोटे सफर के लिए भी उपयुक्त हो, तब आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद कर सकते है.

इस स्कूटर में आपको कई प्रकार की स्पेसिफिकेशन मिल जाती है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर यूटिलिटेरेएन सिंगल सीट डिज़ाइन के साथ आपको मिलती है, इसके अलावा इसमें आपको राइडर एवं कार्गो दोनों के बीच काफी स्पेस भी उपलब्ध हो जाता है, जिससे आप समान भी लोड कर सकते हैं, यह वाहन आपको मजबूत फ्रेम में उपलब्ध है जिससे कई सालों तक वाहन बॉडी damage का खतरा भी नहीं रहता। इसके अतिरिक्त 12 इंच के पहिए एवं ड्रम ब्रेक इसकी खासियत है।

इस स्कूटर की रेंज की बात करें तो 157 किलोमीटर बताई जा रही है, इसके अलावा स्पीड के मामले में भी बेहतर विकल्प देती है क्योंकि इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर बताई जा रही है, जो काफी अच्छी है, वही 1.5 किलोवाट पीक पावर टॉर्क इलेक्ट्रिक मोटर इसमें लगाई गई है,

Gig+ electric scooer price?

ओला इलेक्ट्रिक की इस नई स्कूटर की कीमत की बात करें तो भारत में आपको यह अफोर्डेबल कीमत में मिल जाता है, यह emi पर भी उपलब्ध है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम पर प्रारंभिक कीमत 49999/- रखी गई है, यानि 50 हजार से कम कीमत में लॉन्च हुई इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना काफी आसान है

इस समय emi प्लान भी जारी किए गए है जो इस प्रकार हैं..

10000 रूपए डाउनपेमेंट, 1875 रूपए ईएमआई
15000 रूपए डाउनपेमेंट, 1750 रूपए ईएमआई
20000 रूपए डाउनपेमेंट, 1625 रूपए ईएमआई
25000 रूपए डाउनपेमेंट, 1500 रूपए ईएमआई
30000 रूपए डाउनपेमेंट, 1375 रूपए ईएमआई।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें 👉 Lpg Gas prices: मार्केट में गैस सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी, जाने अपने शहर में क्या होंगे नए रेट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button