सब घर बैठे मोबाईल से करें ट्यूबवेल स्टार्ट और बंद, छात्र ने किया नया तरीका इजात , रात भर भटकने का झंझट खत्म।
Mobile phone tube wells start : हाल ही में मोबाईल से से ट्यूबवेल स्टार्ट और बंद करने हेतु हरियाणा के हिसार में स्थित गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के छात्र डॉक्टर सुमित सरोहा द्वारा नया उपकरण (new innovations) बनाया है जो किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है। इस उपकरण के माध्यम से अब हिसार या इसके आसपास के किसानों को ट्यूब वेल मोबाइल फोन के जरिए चलाने का मौका मिलेगा ।
घर बैठे कर पाएंगे ट्यूबवेल स्टार्ट एवम् बंद
इसके अतिरिक्त किसान ट्यूबवेल से लेकर फैक्ट्री की मोटर तक हर चीज को आसानी से पता लगा सकते हैं, जब खेत को अधिक पानी की जरूरत होती है, उस समय सूरज की किरण के माध्यम से यह ट्यूबवेल आसानी से चालू की जा सकती है, इस विशेष उद्देश्य हेतु डॉक्टर सुमित द्वारा नया उपकरण के माध्यम से किसान आसानी से सूर्य विकिरण की उपलब्धता आसानी से पता कर पाएंगे। डॉक्टर सुमित सरोहा द्वारा निजात यह उपकरण विकिरण पूर्वानुमान यंत्र है।
Guru jambeshwar University Hisar के छात्र द्वारा solar eridious पूर्वानुमान यंत्र का हाल ही मै पेटेंट भी करवाया गया है, इस डिवाइस के बारे में उन्होने कहा है कि यह डिवाइस अधिक सोलर विकिरण की मात्रा आसनी से बताएगा जिसके माध्यम से किसान आसानी से पहचान करके उस स्थान पर अपनी ट्यूबवेल यंत्र स्थापित कर सकते है, जिसका फ़ायदा यह होगा कि इससे अधिकतम पानी एवम् सिंचाई की जा सकेगी।
मोटर एवम् अन्य उपकरण खराबी का मिलेगा मेसेज
इसके अतिरिक्त गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने भी हाल ही में ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम, स्मार्ट ब्लाइंड सटीक, एवं इंटरनेट ऑफ थिंग्स बेस्ट सॉफ्ट स्टार्टर विकसित किए गए हैं, एक और नया उपकरण इस विश्वविद्यालय के छात्रों ने विकसित किया गया है जिसके माध्यम से मोबाइल फोन से संचालित ट्यूबवेल मोटर स्टार्ट की जा सकती है, चाहे कितनी भी घर से दूर मोटर स्थापित हो, इसके अतिरिक्त इस डिवाइस से मोटर खराब होने का मैसेज भी मिलेगा यानी आसानी से इस डिवाइस के माध्यम से मशीन की खराबी का पता घर बैठे ही लगाया जा सकता है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉BSNL data प्लान 3 महिने का शानदार ऑफर 1 रुपए प्रति दिन में करे भरपूर उपयोग, कॉलिंग एवम् वैलीडिटी की फैसिलिटी
ये भी पढ़ें 👉 Big breaking : कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा , महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की हुई बढ़ोतरी , इतनी बढ़ी सैलरी