गेहूं का रेट समर्थन मूल्य से नीचे नही होगा, गेहूं का समर्थन मूल्य 2023-24,गेहूं मंडी भाव रिपोर्ट

Gehu ka rate: रिपोर्ट के मुताबिक गेहूं का रेट समर्थन मूल्य से नीचे नही होगा, लगातर हो रही बरसात के बीच बड़ी रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमे कहा गया है कि गेहूं का समर्थन मूल्य 2023-24, में जो समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है उससे कम रेट नही होगा, चलिए जानते हैं गेहूं मंडी भाव रिपोर्ट।

सोशल मीडिया फेसबुक ग्रुप से जुड़े 👉join US here

सोशल ग्रुप व्हाट्सएप से जुड़े 👉join US

गेहूं का रेट समर्थन मूल्य से ऊपर, तेजी की संभावना

लगातार पिछले दिनों मार्च महिने में हुई बरसात और ओलावृष्टि के चलते गेहूं की खड़ी फ़सल को काफ़ी नुकसान पहुंचा है, बीते सप्ताह हरियाणा और राजस्थान के कई क्षेत्रों में लगातर तेज हवाओं के साथ बरसात और ओलावृष्टि हुई, जिससे फ़सल निचे बिछ गई, ओले गिरने से पक्के दाने भी खराब हो गए, ऐसे में कम फ़सल आवक की संभावना के बीच गेहूं के भाव एमएसपी रेट से ऊपर यानि 2500 रुपया प्रति क्विंटल तक पहुंच सकते है।

गेहूं का समर्थन मूल्य 2023-24

इस सीज़न 2023-24 में गेहूं का समर्थन मूल्य (wheat msp rate) सरकार द्वारा 2125 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है, जबकि गेहूं में पिछले दिनों से लगातार तेजी बनती नजर आ रही है, गेहूं के भाव इस समय 2200 से 2500 रुपए प्रति क्विंटल के आंकड़े को छूती नज़र आ रही है।

ये भी पढ़ें 👉 गेहूं अनाज मंडी भाव यहां देखे

गेहूं मंडी भाव रिपोर्ट, रूक रूक कर बनेगी तेजी

इस समय सरकार द्वारा खुले बाज़ार में गेंहू की बिक्री प्रक्रिया बंद कर दी है, वही रोलर फ्लोर मिल में आपूर्ति की कमी ओर गेहूं लोडिंग में विलंब हो रहा है, जिसके चलते मांग के अनुसार मिलो में आपूर्ति नही हो पा रही, आटा चक्की पूर्ण रूप से खाली पड़ी है, जिससे गेहूं मंडी भाव में हल्की तेजी बन गई है, पिछले दिनों 2400 रुपए प्रति क्विंटल से बढकर गेहूं का बाजार भाव मिलो में 2500 रूपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है, इसलिए मांग के अनुसार आपूर्ति ना होने से इससे मंदी की संभावना नहीं है।

ये भी पढ़ें 👉सोयाबीन मंडी भाव,आज का ताजा सोयाबीन बाजार भाव, सोया प्लांट भाव

ताजा भाव के लिए फेसबुक पेज पर फॉलो करें 👉join us

Scroll to Top