गेहूं में फंगस एवम् निमेटोड से बढ़ रहा है पीलापन कारण एवम् उपाय
इस वर्ष साल 2023 का खरीफ सीजन का बुवाई कार्य संपूर्ण हो चुका है, गेहूं में फंगस एवम् निमेटोड जैसी बीमारी से ग्रस्त होने के चलते पीलापन कई स्थानों पर देखने को मिल रहा है, हालांकि कुछ इलाकों में गेहूं की बुवाई अंतिम दौर में पछेती हो रही है, इस समय अनेक प्रकार की बीमारियां गेहूं में देखने को मिल रही हैं, जिनमें प्रमुख रोग पीलापन का है यह रोग ज्यादातर हल्की मिट्टी में देखने को मिल रहा है, तो किसान साथियों आज के लेख में इसके समाधान के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।
गेहूं में फंगस एवम् निमेटोड से बढ़ रहा है पीलापन
जिस जमीन में गेहूं की फसल बोई जाती है और वह हल्की मिट्टी है तो इन दोनों ही प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। और गेहूं की जड़ खत्म हो जाती है जिससे पौधे को सही पोषक तत्व नहीं मिल पाए
फंगस और निमोटेड से ऐसे पाए छुटकारा
किसान भाई निमोटेड से अपनी फसल को बचाने के लिए कई प्रकार की दवा का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इससे जमीन और फसल को काफी नुकसान देखने को मिलता है। किसान भाई अपनी जमीन में कार्बोफूरान डालते हैं। जिससे जमीन के साथ-साथ फसल को ही हानि पहुंचती है। लेकिन कृषि विशेषज्ञों की माने तो इस की रोकथाम के लिए जैविक विधि से सबसे अच्छी मानी गई है। क्योंकि इससे फसल के उत्पादन के साथ-साथ जमीन की उर्वरा शक्ति भी बनी रहती है।
जो किट फसल के लिए अच्छे रहते हैं वह भी नहीं मरते। इसलिए किसानों को अपने खेत में गोबर की खाद का प्रयोग करना चाहिए और जब मई और जून के महीने में खेत खाली हो तब गहरी जुताई करें और खेत को कुछ समय के लिए खाली छोड़ दें। जिससे निमेटोड के जो अंडे हैं वह बाहर निकल जाते हैं और सूर्य की तपत से नष्ट हो जाते हैं। इसके अलावा किसान फसल चक्र अपना कर भी इस समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिलता है।
किसान भाइयों आने वाले समय में निमेटोड एक बड़ी समस्या हल्की मिट्टी में बनती जा रही है। इसके लिए किसान को प्रयास करना चाहिए। कि जैसे जैविक जीवाणु पेसिलोमाईसिस , पोसोनिया क्लाइडोस्पोरिया , नीम की खली क्या आपने जमीन में उपयोग में लाना चाहिए। और बहुत से किसान ट्राइकोडर्मा का भी जमीन में उपयोग कर रहे हैं जो की इस समस्या के लिए अच्छा रहता है।
बता दे कि किसानों के द्वारा अक्सर यह है सुना जाता है की फसल में दीमक के चलते फसल को नुकसान हो रहा है और जड़े खत्म हो रही है। लेकिन बता दे की फंगस की वजह से फसल में जड़े नष्ट हो जाती है और दीमक उसको खाती है। लेकिन किसान भाइयों दीमक कभी भी हरे पौधे पर अटैक नहीं करती है। तो आपको फंगस या निमेटोड का उपचार करना चाहिए। उसके बाद दीमक अपने आप ही समाप्त हो जाती है।
ये भी पढ़ें👉Redmi 13C: भारत में Xiaomi कंपनी ने किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत एवम् इसके खास फीचर्स
ये भी पढ़ें👉महंगाई की मार: टमाटर और प्याज ने बिगाड़ा खेल, दालों के दाम भी बढ़े, वेज एवम् नॉन वेज थाली में खाना हुआ महंगा
ये भी पढ़ें👉पिछले 9 सालों में इन फसलों के MSP Rate हुए दोगुने, जिनमें ये प्रमुख फसल भी रही शामिल
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👇👉 यहां क्लिक करके जुड़े