गेहूं का भाव टूटा:मंडियो में गेहूं के लिवाल हुए गायब क्या गेहूं का भाव बढ़ेगा या घटेगा जानें मंडी भाव रिपोर्ट

गेहूं का भाव टूटा: @नमस्कार किसान साथियों एवम व्यापारी भाइयों, साथियों बीते सप्ताह में गेहूं का भाव तकरीबन 50 से 60 रुपए प्रति क्विंटल तक टूट गया है, इसके पीछे कई कारण हैं जो गेहूं रेट लगातार टूट रहा है एक तो मंडियों मैं गेहूं के लिवाल नही है दूसरी ओर सरकार द्वारा भी स्टॉक सीमा लगाना भी एक बड़ा कारण है।

गेहूं का भाव टूटा । लिवाल हुए गायब। गेहूं का रेट क्या रहेगा

पीछले दिनों सरकार द्वारा गेहूं पर स्टॉक सीमा लगा दिए जाने एवं खुले बाजार में बफर स्टॉक होने से माल बेचे जाने से चारों तरफ जरूरत के अनुसार ही व्यापारी माल खरीद कर रहे है। इधर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ की मंडियों में जो गेहूं 2325/2350 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया था, वह घट पर 2250/2270 रुपए प्रति क्विंटल के निम्न स्तर पर आ गया है। दिल्ली में भी गेहूं के भाव लगातार टूटते जा रहे हैं। बीते 2 से 3 दिनों में दिल्ली मंडी में गेहूं का भाव 50 रुपए टूट कर 2420/2430 रुपए मिल डिलीवरी में भाव रह गए। अभी ग्राहक कहीं भी ठहर नहीं रहा है तथा बिकवाली का प्रेशर बना हुआ है, जिससे बाजार 50/60 रुपए और घट जाएगा।

गेहूं मंडी भाव में हलचल आवक हुई कम

बीते दिन गेहूं के भाव में उतार चढाव देखने को मिला राजस्थान की बूंदी मंडी में क्वॉलिटी के अनुसार गेहूं का भाव 50 से 75 रुपए प्रति क्विंटल तक गिरावट देखने को मिली । गुना मंडी में मिल क्वॉलिटी गेहूं के रेट 30 रुपए प्रति क्विंटल तक गिरावट देखने को मिली, हालांकि डबरा मार्केट में मालवराज गेहूं के भाव में 35 रुपए की तेजी के साथ 2375 रुपए प्रति क्विंटल एवम् मिल क्वॉलिटी गेहूं भाव में कोई बदलाव के बगैर 2250/2300 के बीच बनी रही। मंडियो में गेहूं की आवक भी लगातार गिर रही है।

ये भी पढ़ें👉 गेहूं अनाज मंडी भाव देखे

ये भी पढ़ें👉 सभी फसलों के ताजा मंडी भाव

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें