गेहूं भाव साप्ताहिक समीक्षा: देशभर की मंडियों में गेहूं के भाव में सप्ताह भर उतार-चढ़ाव देखने को मिला कुछ मंडी के गेहूं का भाव तेज जबकि कुछ मंडियों में गेहूं के रेट कमज़ोर रहे । साथियों जानेंगे सप्ताह भर कितनी तेजी और कितनी मंदी रही। गेहूं भाव बढ़ेगा या घटेगा। गेहूं में आगे क्या संभावना है एवम् गेहूं मंडी भाव क्या चल रहें हैं।
व्हाट्सअप ग्रुप👉 ज्वाइन करें
गेहूं भाव में रहा उतार चढ़ाव का माहौल
पिछ्ले 2 से 3 दिनों में हरियाणा, मध्य प्रदेश एवम् पंजाब से गेहूं की आवक में कमी आई है, इस समय स्टॉकिस्ट सभी भाव में गेहूं का स्टॉक हेतु होडल एवम पलवल के साथ, एमपी के छिंदवाड़ा मुलताई एवम् लिंगा लाईन से खरीद कर रहे हैं। दिल्ली के लॉरेंस रोड पर गेहूं की आवक कमज़ोर होने के चलते भाव तकरीबन 30 से 40 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ गए थे, हालांकि, मुनाफा लेने हेतु व्यापारियों ने अचानक स्टॉक को निकालना शुरू कर दिया जिसके चलते बीते दिनों 20 से 30 रुपए की गिरावट के साथ भाव 2470 से 2480 रुपए प्रति क्विंटल तक रह गए।
अब आगे क्या, गेहूं में तेजी या मंदी
इस समय सरकारी धर्म कांटो में इस समय तकरीबन गेहूं की आवक खत्म हो चुका है, जिसके चलते सभी सरकारी धर्म कांटो को उठा दिया गया है, इन सभी स्थिति के चलते बाजारों में गेहूं हल्का तेज लग रहा है। वर्तमान समय में गेहूं के भाव में गिरावट की इस समय कोई कमजोरी नहीं लगती क्योंकि इस समय भी गैर सरकारी खरीद जारी है जिसके चलते गेहूं के भाव ऊपर नीचे हो रहे हैं इससे नीचे भाव जाने की कोई संभावना नजर नहीं आती।
सप्ताह भर में गेहूं मंडी भाव में कहा तेजी कहा मंदी, तेजी मंदी रिपोर्ट
नरेला मंडी गेहूं भाव में 20 रुपए की गिरावट आई , उज्जैन मंडी में सप्ताह में तकरीबन 50 रुपए प्रति क्विंटल तक मंदी रही उतने रुपए की ही खण्डवा मंडी में गिरावट देखी गई, हरदा मंडी में 65 रुपए एवम् इटारसी मंडी में 40 रुपए प्रति क्विंटल तक मंदी देखी गई। हालांकि एमपी की इंदौर मंडी में सप्ताह भर में 50 रुपए की तेजी देखने की मिली।
ये भी पढ़ें 👉 पीएम FPO के तहत किसानों को तोहफ़ा
हरियाणा मंडी में गेहूं का रेट
हरियाणा की मंडियो में सप्ताह भर में तकरीबन 30 से 50 रुपए प्रति क्विंटल तक तेजी बनी रही बीते दिन 10 जून को हरियाणा की सिवानी मंडी गेंहू रेट 2240 रुपए, गेहूं का भाव 2100 से 2150 रुपये , सिरसा मंडी गेहूँ 2220 रुपए, होडल मंडी गेहूँ – 2240 रुपए +25 तेज आवक 300 क्विंटल भिवानी गेहूँ मंडी भाव – 2250 रुपए -50 मंदा गेंहू मिल डिलीवरी – 2270 रुपए-80 मंदा रहा।रोहतक मार्किट गेहूँ – 2325 रूपए प्रति क्विंटल तक रहा।
गुजरात मंडी में गेहूं का रेट
गुजरात की राजकोट मार्केट में गेहूँ मिलबर सुपर – 2280 रूपए, गेहूँ सुपर – 2350/2500 रूपए , गेहूँ जनता – 2300 रूपए ,गेहूँ मीडियम – 2350 रूपए ,गेहूँ प्रीमियम – 2700 रूपए,जूनागढ़ मंडी गेहूं भाव – 2550/2750 रुपए आवक – 500 कट्टे ,गोंडल मंडी गेहूँ भाव – 2200/3150 रुपए आवक – 3000 कट्टे की रही।
राजस्थान में गेहूं का भाव
राजस्थान की मंडी सुमेरपुर मंडी गेहूं भाव 2250/2850 रुपए,जयपुर मिल डिलीवरी गेहूँ भाव 2400 रूपए, अलवर मंडी में गेहूंकाभाव 15 रू मंदी के साथ- 2320 रूपये, बूंदी मंडी गेहूं भाव गेहूं लुस्टर- 2050/2140 रुपए -20 मंदा ,गेहूँ मिल 2050 से 2200 रुपए-20 मंदा गेहूँ सुपर टुकड़ी – 2350 रुपए -50 मंदा गेहूँ एवरेज टुकड़ी – 2300 रूपये प्रति क्विंटल,कोटा मंडी में गेहूँ मिल क्वालिटी – 2160 रुपए+10 तेज गेहूँ मिल डिलीवरी – 2275 रूपये-25 मंदा गेहूँ टुकड़ी लूज – 2700 रूपए तक रहा।
मध्य प्रदेश में गेहूं का रेट
एमपी की मंडियां पिछले हफ़्ते भर में हल्की तेजी के साथ कारोबार करती नजर आई,कल मध्य प्रदेश में गेहूं बैतूल में गेहूँ 2320 रूपए,अलीराजपुर मंडी गेंहू 2200 रुपए ,जोबट मंडी गेंहू भाव-2200 रुपए,इंदौर मार्किट गेहूं लोकवन गेहूं- 2200/2450 रुपए+50 तेज गेहूँ पुराना भाव – 2450 रुपए-50 मंदा गेहूँ सुपर भाव – 2750 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा -50 मंदा रहा।
ये में पढ़ें 👉 तेल मिलो में मांग बढ़ने एवम आवक कमज़ोर होने के चलते सरसों के भाव में आया उछाल
व्हाट्सअप ग्रुप👉 ज्वाइन करें