Gas cylinder rate: अब 300 रूपए सस्ता मिलेगा गैस सिलेंडर, सरकार ने बढ़ाई गैस सिलेंडर की सब्सिडी
Gas cylinder rate: केंद्र सरकार द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को ₹200 से बढ़कर और ₹300 कर दिया गया है यह घोषणा आज बुधवार को की गई रिपोर्ट के अनुसार अब 14.2 किलो का गैस सिलेंडर 200 की बजाय 300 रुपए सबसिडी का पैसा दिया जाएगा। इससे पहले गैस सिलेंडर की कीमत 708 रू थी जो अब 608 रूपए प्रति सिलेंडर की दर से भरवा पाएंगे।
New Gas cylinder rate। गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना
केंद्र सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत अब सस्ते गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने की घोषणा की है सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक उज्ज्वला योजना के तहत 9.2 करोड़ गैस कनैक्शन दिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत 2016 को बलिया जिले से शुरू की गई थी एवं इससे पहले साल 2022-23 में तकरीबन 6100 करोड़ की राशि इस योजना में सब्सिडी के रूप में दी गई।
अब ये रहेगा नया Gas cylinder rate now
सरकार द्वारा इस योजना के तहत ₹200 प्रति सिलेंडर पहले भी दम काम किए गए थे केंद्र सरकार ने अगस्त माह में यह कटौती की थी इस बार फिर ₹100 बढ़ाकर अब ₹300 प्रति सिलेंडर सब्सिडी के रूप में दिया जाएगा। दिल्ली में अब गैस सिलेंडर के नए रेट 603 रुपए, कोलकाता में 629 रुपए, जयपुर 606.50 रू, पटना 701 रू, भोपाल 608.50 रूपए का नया गैस सिलेंडर मिलेगा।
ये कर सकेंगे सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर हेतु आवेदन
महिला आवेदन कर सकेंगी
उक्त महिला BPL परिवार से हो
महिला की आयु 18 से अधिक हो
उक्त महिला के पास BPL कार्ड उपलब्ध हो
इससे पहले किसी भी सदस्य के नाम गैस कनैक्शन ना हो।
ये भी पढ़ें👉 आज का वायदा बाजार भाव
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें