सरकार का बड़ा यूटर्न, गन्ने के रस से एथेनॉल बनाने पर लगी रोक को हटाया गया
हाल ही मे सरकार द्वारा गन्ने के रस से एथेनॉल बनाने पर रोक लगा दी गई थी, परंतु अब सरकार ने अपना फैंसला बदल दिया है एवम् जूस से एथेनॉल बनाने पर रोक हटा दी गई है। गन्ने के जूस से एथेनॉल बनाने पर रोक से चीनी और एथेनाल बनाने से जुडे शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थीं।
हाल ही में खाद्य मंत्रालय द्वारा आदेश जारी करते हुए कहा है कि एथेनॉल के उत्पादन में गन्ने के जूस एवम् B-हैवी गुड़ का इस्तेमाल होता रहेगा । जिससे साल 2023-24 में ग्रीन फ्यूल एथेनॉल के उत्पादन में कोई कमी नहीं आएगी, साथ ही सप्लाई भी बाधित नहीं होगी, इससे पहले सरकार ने गन्ने के जूस के एथेनॉल उत्पादन में इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी ।
आपको बता दें कि 7 दिसंबर को सरकार ने एथेनॉल उत्पादन हेतु जूस एवम् शुगर सीरप के इस्तेमाल पर रोक लगाई थी। इसका प्रमुख उद्देश्य घरेलू बजारों में उपलब्धता एवम् बढ़ती हुई कीमतों को नियंत्रित हेतु सरकार ने प्रतिबंध लगाया था। साल 2023-24 में शुगर को एथेनॉल में इस्तेमाल किया जाएगा, वही अभी तक 6 लाख टन शुगर से एथेनोल में इस्तेमाल किया जा चूका है।
एक अनुमान के अनुसार शुगर का उत्पादन घटकर तकरीबन 3.3 करोड़ रह जाएगा इससे पिछले साल इन्ही दिनों तक 3.73 करोड़ टन उत्पादन रहा था, दूसरी ओर सरकार द्वारा यह फैसला लिए जाने पर सीधा प्रभाव मक्के पर पड़ेगा मक्के के बढ़ते हुए भावों पर आगे के समय में गिरावट देखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें,👉भावांतर भरपाई योजना का फर्जीवाड़ा आया सामने,इन जिलों में जांच करने के आदेश
ये भी पढ़ें👉फसल बीमा योजना के तहत इस सरकार ने सेब आम नींबू आडू एवम प्लम की बीमा राशी में की बढ़ोतरी
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👇👉 यहां क्लिक करके जुड़े